अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) सिटी के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग जाने से 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग इसमें घायल हो गए हैं. घटना रविवार 9 जनवरी की है.
शहर के मेयर ने इस घटना को लेकर बताया कि अमेरिका के हाल के दिनों में लगने वाली ये भीषण आग की घटना को सबसे खतरनाक घटना है.
सीएनन से बातचीत करते हुए मेयर एरिक एडम्स ने कहा, "हमें ये पता है कि निश्चित तौर पर 19 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग इसमें घायल हो गए है जिनकी संख्या करीब करीब 63 बताई जा रही है." मेयर ने बच्चों की मौत का जिक्र नहीं किया सीएनन ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
यह आग 19 मंजिला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर सुबह 9-10 बजे के आसपास लगी. आग लगने की वजह अब ताक साफ नहीं हो पाई है. लगभग 200 फायरफाइटर्स आग को बुझाने में लगे रहे.
सीएनन ने उस इमारत के बगल में पड़ोसियों से बातचीत की जिसमें से एक ने बताया कि "मैं 15 सालों से यहां रह रहा हूं लेकिन ऐसा होते हुए मैंने पहली बार देखा, लोग खिड़कियों से हाथ हिला रहे थे और बचने का रास्ता नहीं था. कोई भी वहां से कूदना भी नहीं चाह रहा था. मैंने बहुत ज्यादा धुआं निकलते हुए देखा, लोग घबराए हुए थे, चिल्ला रहे थे."
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, घायलों को अलग-अलग पांच अस्पतालों में ले जाया गया है. कई लोग कार्डियक और रेस्पिरेटरी समस्या से पीड़ित थे. यह आग फिलाडेल्फिया में लगने वाली आग के ठीक चार दिन बाद लगी है, जिसमें आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी.
एक फायरफाइटर ने एनबीसी न्यूज को बताया कि यह हमारे लिए सबसे खतरनाक दिन था, इससे 30 साल पहले न्यू यॉर्क में भीषण आग लगी थी जो सबसे खतरनाक थी जिसमें कई लोगों की जान गई थी.
सोशल मीडिया पर इस हादसे और आग की लपटों की तस्वीरें वायरल हैं, जिन्हें देख कर कहा जा सकता है कि हादसा वाकई में खतरनाक था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)