ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता में बांग्लादेशी MP अनवारुल अजीम की हत्या, प्लानिंग के तहत मर्डर का आरोप

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत पहुंचे थे. उन्हें आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश (Bangladesh) के सांसद अनवारुल अजीम अनार (Anwarul Azim Anar) की बुधवार, 22 मई को कोलकाता में कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस में इसे "सुनियोजित हत्या" यानी की प्लान्ड मर्डर बताया. सांसद अनवारुल अजीम के कुछ दिनों पहले ही लापता होने की खबर आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ANI के अनुसार, बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा, "अब तक, हमें पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी." वहीं बांग्लादेश के अखबार The Daily Star के अनुसार, मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गृह मंत्री ने आगे कहा, कथित हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि "हम जल्द ही आपको इस हत्या के पीछे के कारणों के बारे में सूचित करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय पुलिस मामले में सहयोग कर रही है.

सांसद कब आए थे भारत?

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को भारत पहुंचे थे. उन्हें आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था, जब वह दोस्तों के साथ मेडिकल चेक-अप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे.

क्या था पूरा मामला, यहां समझे-

सांसद ने कहा था कि वह दिल्ली जाएंगे. कोलकाता के बिधाननगर में एक फैमिली फ्रेंड ने बताया कि 13 मई के बाद से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है. ढाका में उनके परिवार और बिधाननगर में उनके दोस्त के साथ केवल मैसेज के जरिए बात हुई है, जो उनके दिल्ली जाने के यात्रा में है.

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सांसद के पारिवारिक मित्र गोपाल विस्वास को सांसद की बेटी ने अपने पिता से संपर्क न कर पाने की जानकारी दी. उनके अचानक कथित रूप से गायब हो जाने से चिंतित होकर, उन्होंने कोलकाता के बिधाननगर के बारानगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

18 मई, 2024 की शिकायत के अनुसार, "16 मई की सुबह, अनवारुल अजीम ने अपने सहायक को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. बाद में, जब उनके पीए ने उन्हें वापस फोन किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया."

शिकायत में गोपाल विस्वास ने बताया कि सांसद अनवारुल अजीम की बेटी ने मुझे फोन किया और कहा, मेरी अपने पिता से बात नहीं हो पा रही है. इसके बाद मैंने अनवारुल अजीम के सभी परिचितों से फोन पर संपर्क किया, लेकिन उनसे संपर्क करना संभव नहीं हो सका."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग के मंत्री (प्रेस) शाबान महमूद ने कहा, "जैसा कि हमारे गृह मंत्री ने घोषणा की है, इसलिए मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि ऐसा हुआ है. लेकिन हमारे पास अभी भी कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है."

उन्होंने आगे कहा कि हमें इंतजार करना होगा. लेकिन हमें आशंका है कि उनकी हत्या कर दी गई होगी. क्योंकि हमारे गृह मंत्री पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

शाबान महमूद ने आगे कहा कि वह अक्सर कोलकाता आते थे और कोलकाता के लोगों के साथ उनके अच्छे संबंध थे. गोपाल विश्वास, उनके एक बहुत करीबी दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आज कोलकाता आने की कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×