ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: नवाज शरीफ के घर के पास आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत

इस हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं जिसमें 14 पुलिसवाले भी शामिल हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घर के पास आत्मघाती हमला

हमले में 5 पुलिसवालों समेत 9 लोगों की मौत

नाबालिग लड़के ने किया आत्मघाती हमला: पुलिस

14 पुलिसवालों समेत 25 लोग घायल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के पास एक आत्मघाती हमला हुआ. इसमें 5 पुलिसवालों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है ये आत्मघाती हमला एक नाबालिग लड़के ने किया. जहां ये हमला किया गया वहां तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम था. इस हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं जिसमें 14 पुलिसवाले भी शामिल हैं.

‘ रेस्क्यू1122' के प्रवक्ता जाम सज्जाद के मुताबिक, कुल 25 लोग घायल हुए हैं जिनमें करीब 14 पुलिसकर्मी हैं. 4 पुलिसवालों की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घायलों को शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ नवाज ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया. हमलावर किशोर था. लाहौर के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर हैदर अशरफ ने संवाददाताओं को बताया कि तबलीगी सेंटर के निकट जांच चौकी के पास किशोर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. उन्होंने हमलावर की उम्र नहीं बताई.

विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. कुछ खबरों में कहा गया है कि तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×