अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी सरकार में विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को भेजे गए बम को विस्फोटक को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही बम होने की अफवाह पर न्यूयॉर्क सिटी स्थित सीएनएन न्यूज रूप को पुलिस बम स्कवाड भेज कर खाली करा लिया गया. पुलिस का कहना था कि सीएनएन के दफ्तर में भेजे गए पैकेट में पाइप बम हो सकता है.
एपी की खबरों के मुताबिक इस मामले की जांच करने वालों का कहना था कि चापाक्वा (न्यूयॉर्क) में क्लिंटन के घर के बाहर मिला विस्फोटक का संबंध सोमवार को अरबपति फिलेंथ्रॉपिस्ट जॉर्ज सोरोस के घर के बाहर मिले विस्फोटक से हो सकता है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.
सीक्रेट एजेंटों ने बीच में पकड़ लिए विस्फोटक के पैकेट
अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटक वाले पैकेट में भेजने वाले का नाम डेबरा वाशरमैन लिखा स्लूज लिखा था. उधर, ओबामा को भेजे गए पैकेट को सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने बीच में ही रोक लिया था. विस्फोटक के पैकेट न तो ओबामा को मिले थे और न क्लिंटन को.
इस बीच व्हाइट हाउस की ओर से पूर्व राष्ट्रपतियों ओबामा, बिल क्लिंटन और विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को निशाना बनाने के विस्फोटक भेजने की इस करतूत की कड़ी निंदा की गई है. प्रेस सेक्रेट्री सराह सैंडर्स ने इसे कायराना हरकत करार दिया.
हिलेरी क्लिंटन मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के एक इवेंट कैंपेन में हिस्सा ले रही थीं और वह न्यूयॉर्क के अपने घर पर मौजूद नहीं थीं पूर्व स्वास्थ्य और ह्यूमन सर्विसेज मंत्री डोना के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं. शलाला साउथ फ्लोरिडा से संसद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जब विस्फोटक का पैकेट पकड़ा गया उस समय बिल क्लिंटन घर पर थे. सोमवार को अरबपति जॉर्ज सोरोस के घर के बाहर भी विस्फोटक मिला था.
ये भी पढ़ें : ओबामा प्राइवेट नौकरी करते हैं! सोशल मीडिया पर फैलाया गया झूठ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)