ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाड़ा के हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड: जानें कब-कब बनाया निशाना- पूरी टाइमलाइन

Canada Hindu Temple vandalized: कनाडा में पिछले एक साल में 9वीं बार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) में एक बार फिर हिंदू मंदिर का निशाना (Hindu temple attacked) बनाया गया है. बुधवार, 5 अप्रैल को ओंटारियो के विंडसर स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गये हैं. विंडसर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है और दो संदिग्धों की तलाश की जा रही है. इन घटनाओं के पीछे की वजह क्या है, ये सवाल अब तक बना हुआ है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा मंदिर में हुई बर्बरता का भारत के विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमने इसे कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाया है."

5 अप्रैल, 2023 को अधिकारियों को नफरत से प्रेरित बर्बरता की रिपोर्ट के बाद नॉर्थवे एवेन्यू के 1700 ब्लॉक में एक हिंदू मंदिर में भेजा गया था. अधिकारियों ने इमारत की बाहरी दीवार पर काले रंग में हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी भित्तिचित्रों पाया.
विंडसर पुलिस

विंडसर पुलिस ने अपने बयान में कहा, " जांच के क्रम में वीडियो में, जिसमें एक संदिग्ध इमारत की दीवार पर तोड़-फोड़ करता दिख रहा है, जबकि दूसरा उस पर नजर रख रहा है."

पुलिस ने कहा कि घटना के समय, एक संदिग्ध ने काले रंग का स्वेटर, बाएं पैर में एक छोटे सफेद लोगो के साथ काली पैंट, काले और सफेद रंग के हाई-टॉप रनिंग शूज पहने थे. दूसरे संदिग्ध ने काली पैंट, एक स्वेटशर्ट, काले जूते और सफेद मोजे पहने थे.

इससे पहले भी कई मौकों पर कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया और तोड़फोड़ की गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में पिछले एक साल 9वीं बार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है.

कब-कब हिंदू मंदिरों पर हुआ अटैक?

  • 15 जनवरी 2022, को ब्रैम्पटन में एक मंदिर में तोड़-फोड़ की गई थी.

  • 25 जनवरी 2022, को गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़-फोड़ की थी.

  • 30 जनवरी 2022, को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की थी.

  • जुलाई 2022, को रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था.

  • 14 सिंतबर 2022, को टोरंटो के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की गयी थी.

  • नवंबर 2021, को हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

  • जनवरी 2023 में, ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था.

  • फरवरी, 2023 में कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर को तोड़ दिया गया था और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे.

भारतीय उच्चायोग ने जताई थी नाराजगी

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हो रही लगातार घटनाओं पर भारतीय उच्चायोग ने अपनी नाराजगी जताई थी और कनाडा सरकार से कार्रवाई की मांग की थी.

कनाडा में 13 लाख भारतीय

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा की कुल जनसंख्या चार करोड़ है, इसमें से करीब 13 लाख भारतीय हैं यानी आबादी के अनुसार, ये हिस्सेदारी करीब 4 प्रतिशत है.

कनाडा में हेट क्राइम में हुई बढ़ोतरी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) ने कनाडा में 2019 और 2021 के बीच किसी व्यक्ति की जाति,धर्म या यौन अभिविन्यास (Sexual Orientation) को निशाना बनाकर अपराधों में 72 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×