ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा: वैंकुवर में एक पब्लिक लाइब्रेरी में चाकू से हमला, एक की मौत

पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि हमले के पीछे क्या कारण था.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कनाडा के वैंकुवर में एक पब्लिक लाइब्रेरी में एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं चार लोग घायल हो गए हैं. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सस्पेक्ट को हिरासत में ले लिया गया है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि हमले के पीछे क्या कारण था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घटनास्थल पर शूट हुए वीडियो में आरोपी शख्स खुद को भी घायल करता दिख रहा है.

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जताया दुख

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, "लिन वैली में इस हिंसक घटना से प्रभावित सभी लोग ये जानिए कि सभी कनाडाई आपको अपनी प्रार्थना में रख रहे हैं, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं."

नॉर्थ वैंकुवर से सांसद जॉनाथन विल्किन्सन ने अपने बयान में कहा, “लिन वैली कम्युनिटी में लाइब्रेरी परिवारों के लिए एक सुरक्षित जगह थी. ये सोचा भी नहीं जा सकता कि इस जगह पर ऐसी हिंसक घटना को अंजाम दिया जा सकता है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. मैं इस मुश्किल समय का सामना कर रहे परिवारों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

0

अमेरिका में भी बढ़े हमले

अमेरिका में पिछले 10 दिनों में शूटिंग में 18 लोगों की मौत हो गई है. 16 मार्च को जॉर्जिया के अटलांटा में तीन अलग-अलग स्पा में हुई शूटिंग में 8 लोगों की मौत हो गई. म-तकों में 6 एशियाई महिलाएं थीं.

22 मार्च को कोलराडो के एक ग्रॉसरी स्टोरी में एक शख्स ने गोली चला दी थी. इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×