ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो बम धमाकों पर हैरान दुनिया, भारत बोला- घटना पर हमारी नजर

कोलंबो में हुए भयानक बम धमाके, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलंबो में ईस्टर संडे पर दिल दहला देने वाले बम धमाके हुए हैं. कोलंबो और आसपास के इलाकों में हुए इन धमाकों में अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. चर्च और होटलों में मिलाकर कुल 8 जगह ब्लास्ट हुए हैं. हमलों में सबसे ज्यादा नुकसान कोलंबो में हुआ है.

भारतीय हाई कमीशन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

श्रीलंका में मौजूद भारतीय हाई कमीशन ने सीरियल ब्लास्ट को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. एक ट्वीट में कहा गया है कि, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भारतीय नागरिक किसी भी तरह की सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. - +94777903082 +94112422788 +94112422789

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले पर भारत समेत दुनिया भर में लोगों ने दुख और हैरानी जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘श्रीलंका में हुए भयानक बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है. भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. शोकसंतृप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं हैं. ’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- हम लगातार इंडियन हाई कमिश्नर के साथ संपर्क में हैं. हम पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘पवित्र ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के अलग-अलग चर्चों में हुए हमलों से हमें गहरा दुख हुआ है. हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित लोगों के साथ हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.’

बम धमाकों पर ममता बनर्जी ने लिखा,

श्रीलंका से आ रही खबर से दुखी और अचंभित हूं. किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जासकती. ईस्टर शांति का त्योहारा है. पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.
ममता बनर्जी

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा,

श्रीलंका के चर्च और होटलों में बम धमाकों की खबर से दुखी और अचंभित हूं. असहिष्णुता, आतंकवाद किसी भी सीमा को नहीं मानते. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना. खूबसूरत और पीड़ित देश के लिए मेरी प्रार्थनाएं.
शशि थरूर

रूस ने हमलों को मानवता के खिलाफ करार दिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार हमलों की निंदा की और इन्हें क्रूर और मानवता के खिलाफ करार दिया. श्रीलंका के अपने समकक्ष को भेजे शोक संदेश में पुतिन ने कहा कि मॉस्को "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका का भरोसेमंद साझेदार बना रहेगा." उन्होंने कहा कि रूस के लोग "मृतकों के परिजनों के दुख में शामिल हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने बम विस्फोटों की निंदा की

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बर्बर आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर रविवार को हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग जख्मी हुए हैं. मेरी गहरी संवेदनाएं हमारे श्रीलंकाई भाइयों के साथ हैं. पाकिस्तान इस दुखद समय में श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×