ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने किया पलटवार, कई अमेरिकी नेताओं पर लगाया प्रतिबंध

पिछले हफ्ते ही इससे पहले अमेरिका ने हॉन्गकॉन्ग की चीफ एक्जीक्यूटव केरी लैम समेत 11 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए उसके कई नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें टेड क्रूज और मार्को रूबियो जैसे नेता शामिल हैं. समाचार एजेंसी रॉइटर ने ये खबर दी है. इसके साथ ही ऐसा लग रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच हॉन्गकॉन्ग अब एक नया मोर्चा बन गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले हफ्ते ही इससे पहले अमेरिका ने हॉन्गकॉन्ग की चीफ एक्जीक्यूटव केरी लैम समेत 11 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया था. अमेरिका ने इस बिना पर ये प्रतिबंध लगाए थे कि ये लोग हॉन्गकॉन्ग की स्वायतत्ता के खिलाफ काम कर रहे हैं. अमेरिका ने ये कदम तब उठाया जब चीन ने हॉन्गकॉन्ग में सख्त नेशनल सिक्योरिटी कानून को लागू किया. अमेरिका का कहना है कि इस कानून से हॉन्गकॉन्ग की आजादी छिनती है.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने ह्यूस्टन स्थिति चीनी कॉन्सुलेंट को खाली करा दिया था. चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच 25 जुलाई को अमेरिका के फेडरल और लॉ एनफोर्समेंट एजेंट्स ह्यूस्टन स्थित चीन की कॉन्सुलेट में दाखिल हुए थे. अमेरिका ने इस कॉन्सुलेट को बंद करने के लिए 24 जुलाई की शाम तक का समय दिया था. डेडलाइन खत्म होने के बाद फेडरल एजेंट्स कॉन्सुलेट में चले गए. तभी चीन ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. इसके बाद जुलाई में ही चीन ने आदेश दिया कि चेंग्दू में अमेरिका अपने वाणिज्य दूतावास को बंद करे.

दोनों देशों के बीच लंबे समय से ट्रेड वार चल रहा है. इन दिनों टिकटॉक को लेकर टकराव और बढ़ गया है. ट्रंप ने टिकटॉक पर बैन का फरमान सुना दिया है और इससे बचने के लिए टिकटॉक की पेरेंट कंपनी टिकटॉक को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने का रास्ता देख रही है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट को फ्रंट रनर माना जा रहा है. दोनों देश अब सीधे-सीधे आर्थिक सुपरपावर बनने की होड़ में आमने-सामने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×