ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन:शनिवार को कोरोनावायरस से 97 मौतें,कुल 2,442 लोगों ने गंवाई जान

वायरस पर  काबू पाने की कोशिश तेज, पांचवे दिन इलाज से लाभ लेकर ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन में कोरोनावायरस से 97 लोगों की और मौत हो गई है. शनिवार तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 2,442 पहुंच गई है. वहीं 76,936 लोग वायरस से संक्रमित हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने रविवार को अपने डेली अपडेट में यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शनिवार को सामने आए नए मामलों में 97 मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं, वहीं एक मौत गुआंगडांग प्रांत में हुई. वहीं 648 नए लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से 630 मामले हुबेई प्रांत से हैं. हुबेई में अब तक संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 64,084 हो चुकी है.

हालात हो रहे बेहतर: एनएचसी, चीन

नेशनल हेल्थ कमीशन का दावा है कि अब चीन में कोरोनावायरस के इलाज से ठीक होने वालों की संख्या, इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या से ज्यादा पहुंच चुकी है. शनिवार को 2,230 लोगों को हॉस्पिटल से छोड़ा गया.

जबकि इस दिन नए संक्रमण का शिकार लोगों की संख्या 648 थी. यह लगातार पांचवा दिन है, जब इलाज का लाभ लेकर हॉस्पिटल छोड़ने वालों की संख्या, नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा रही है. एनएचसी का कहना है कि अब संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं.

शनिवार तक करीब 22,888 लोगों को संक्रमण से निजात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.

इस बीच वर्ल्ड हेल्त ऑर्गेनाइजेशन की एक टीम वुहान पहुंची. वहां यह टीम वायरस के पैदा होने के कारणों की गहरी जांच करेगी. अभी तक यह दावा किया जा रहा है कि यह वायरस वुहान के एक समुद्री बाजार से पैदा हुआ है. इस टीम के साथ चीनी डॉक्टर और विशेषज्ञ भी काम करेंगे. टीम का एक दूसरा मुख्य काम कोरोनावायरस के लिए निश्चित इलाज को खोजना भी होगा.

पढ़ें ये भी: CAA विरोध प्रदर्शन:जाफराबाद में मेट्रो बंद, सीलमपुर का रास्ता जाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×