ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन प्लेन क्रैश: 26 हजार फीट की ऊंचाई पर संतुलन खोई थी फ्लाइट

FlightRadar24 ने कहा कि ये फ्लाइट 6 साल पुरानी थी और 0620 GMT पर 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी.

Published
चीन प्लेन क्रैश: 26 हजार फीट की ऊंचाई पर संतुलन खोई थी फ्लाइट
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोमवार, 21 मार्च को चीन (China) के दक्षिणी इलाके में पहाड़ो के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर FlightRadar24 के मुताबिक चीन ईस्टर्न एयरलाइंस की इस फ्लाइट में कुल 132 लोग सवार थे. क्रैश होने से पहले यह फ्लाइट 26 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक Boeing 737-800 फ्लाइट दोपहर 01:11 बजे चीन के कुनमिंग से रवाना हुआ था. FlightRadar24 ने कहा कि ये फ्लाइट 6 साल पुरानी थी और 0620 GMT पर 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. दो मिनट और 15 सेकंड के बाद, डेटा से पता चला कि यह 9,075 फीट पर गिर गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक जीवित बचे लोगों ने कोई संकेत नहीं दिया और एयरलाइन्स ने कहा कि वह यात्रियों और क्रिउ पैसेंजर के लोगों के लिए गहरा शोक व्यक्त करता है, जिनकी मृत्यु हो गई थी. चीन ईस्टर्न ने कहा कि क्रैश की वजह, जिसमें FlightRadar24 के मुताबिक फ्लाइट 31,000 फीट प्रति मिनट की दर से नीचे उतरा.

स्टेट ब्रोडकास्टर CCTV की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश होने की वजह से पहाड़ी में आग लग गई, जिसे बाद में बुझा दिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक वुझोउ शहर के पास टेंग काउंटी में सैकड़ों अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा गया, क्योंकि आसपास के ग्रामीण बचाव प्रयास में मदद करने के लिए दौड़ पड़े.

क्रैश होने के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हैरान हो गए और उन्होंने इस दुर्घटना के जांच की तत्काल जांच देने का आदेश दिया है.

सरकारी मीडिया ने बताया कि चीन ईस्टर्न ने दुर्घटना के बाद अपने 737-800 फ्लीट्स को रोक दिया. FlightRadar24 के मुताबिक चाइना ईस्टर्न के फ्लीट में 109 फ्लाइट्स हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×