ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का प्लेन बोइंग 737 क्रैश, 132 यात्री थे सवार -रिपोर्ट

चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन (China Plane Crash) की ईस्टर्न एयरलाइंस का एक प्लेन Guangxi में एक हादसे का शिकार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन में 132 लोग सवार थे. हादसे का शिकार हुआ प्लेन बोइंग 737 एयरक्राफ्ट था. रेस्क्यू टीम के मुताबिक इस हादसे में कोई व्यक्ति बच जाए इसकी संभावना ना के बराबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीसीटीवी में रिकॉर्ड फुटेज से पता चला है कि विमान चीन के Guangxi में हादसे का शिकार हुआ है. फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल पाया है. यह प्लेन युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग के दक्षिण-पश्चिमी शहर से हांगकांग की सीमा से सटे ग्वांगडोंग की राजधानी ग्वांगझू के लिए जा रहा था.

"हम पुष्टि कर सकते हैं कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है," चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने एक बयान में कहा जिसमें उसने बोर्ड पर सवार लोगों के रिश्तेदारों के लिए एक हॉटलाइन की डिटेल भी दी है.

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के कारण आसपास के जंगल में आग भी लग गई है.

एयरलाइन ने बताया कि 123 यात्रियों और नौ चालक दल से भरे प्लेन ने पूरी तरह से संपर्क खो दिया है. फ्लाइट दोपहर 1:11 बजे कुनमिंग से रवाना हुई थी.

चीन में हुए इस विमान हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "चीन के गुआंग्शी में 132 के साथ यात्री उड़ान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ है."

0

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने को कहा

ऑनलाइन मौसम डेटा के अनुसार, दुर्घटना के समय वुझोउ में अच्छी विजिबिलिटी थी और आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे.

स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इन्वेस्टिगेटर्स को दुर्घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाने को कहा है ताकि विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

एविएशन पर डेटा देने वाली कंपनी ओएजी ने इस महीने कहा था कि राज्य के स्वामित्व वाली चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस अनुसूचित साप्ताहिक सीट क्षमता के हिसाब से दुनिया की छठी सबसे बड़ी और चीन में सबसे बड़ी कंपनी है.

बता दें कि पिछले एक दशक में चीन के एयरलाइन उद्योग का सुरक्षा रिकॉर्ड दुनिया में सबसे अच्छा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×