चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से ठीक होने की शुभकामना दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में चीनी मीडिया के हवाले से ये जानकारी दी गई. ट्रंप के अलावा फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले ट्रंप ने अपनी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी भी दी थी.
मास्क का समय-समय पर मजाक उड़ान वाले डोनाल्ड ट्रंप को खांसी-बुखार महसूस होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बार-बार कोरोना वायरस जैसी महामारी के मजाक बनाने, महामारी से जुड़े डेटा को गलत कॉन्टेक्स्ट में साझा करने के आरोप डोनाल्ड ट्रंप पर लगते आए हैं और वो कभी इसे गंभीरता से लेते हैं, ऐसा भी नहीं लगता.
कोरोना वायरस के शुरुआती दौर से ही ट्रंप अक्सर चीन को जरूरत लताड़ लगाते थे. एक तरफ वो इसे गंभीरता से नहीं लेते दूसरी तरफ ये कहते कि चीन ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है. ऐसे में अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें खुद कोरोना वायरस से जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामना दी है.
चुनावी मोड से बाहर नहीं आने को तैयार ट्रंप!
कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर आने के बाद ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ''मैं जबरदस्त समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं वॉल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं मुझे लगता है कि मैं ठीक हूं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि चीजें काम करें.''
इस वीडियो में भी वो बिना मास्क नजर आए. व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी केयली मैकनेनी ने एक बयान में बताया, ''राष्ट्रपति ट्रंप की हालत ठीक है, उनको हल्के लक्षण हैं, उन्होंने पूरे दिन काम किया. अपने फिजिशियन और मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह पर, राष्ट्रपति अगले कुछ दिन वॉल्टर रीड स्थित प्रेसिडेंशियल ऑफिस से काम करेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)