ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट के बीच भारत से अपने नागरिकों की वतन वापसी कराएगा चीन

भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना संकट के बीच चीन ने भारत से अपने उन छात्रों, पर्यटकों और कारोबारियों समेत बाकी नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है, जो यहां कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और अपने घर लौटना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चीनी दूतावास ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर नोटिस लगाया जिसमें कहा गया है कि जो लोग घर लौटना चाहते हैं, वे विशेष उड़ानों में टिकट बुक कराएं.

भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अब तक कुल कन्फर्म केस की संख्या 1,45,380 हो गई है. इस वायरस के मामले सामने आने की शुरुआत पिछले साल चीन के वुहान शहर से हुई थी. दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमण के 55 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.4 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

चीनी दूतावास के नोटिस में कहा गया है कि घर वापसी करना चाह रहे लोगों को उड़ान के दौरान और चीन में प्रवेश के बाद क्वॉरंटीन और महामारी रोकथाम संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा.

मंदारिन भाषा में प्रकाशित नोटिस में कहा गया है कि पिछले 14 दिन में कोरोना वायरस का इलाज कराने वाले या बुखार और खांसी जैसे संक्रमण के लक्षण रखने वालों को विशेष उड़ानों में यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसमें कहा गया है कि यात्रा के टिकट और चीन में क्वॉरंटीन में रहने का खर्च नागरिक को उठाना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×