ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलवान मामले पर चीन बोला- हम और ज्यादा झड़प नहीं देखना चाहते

गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन का बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गलवान घाटी में सोमवार रात भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चीन ने कहा है कि वो और ज्यादा झड़प नहीं देखना चाहता. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बुधवार को कहा, ''हम कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों के जरिए संवाद कर रहे हैं.'' उन्होंने दावा किया, ''इस मामले में सही और गलत बिल्कुल साफ है... ये घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन की तरफ हुई और इसके लिए चीन को दोष नहीं देना चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झाओ ने दावा किया कि गलवान घाटी क्षेत्र की संप्रभुता हमेशा चीन से संबंधित रही है. उन्होंने कहा, ''हम भारत से सीमा पर तैनात उसके सैनिकों को सख्ती से अनुशासित करने, उल्लंघन और उत्तेजक गतिविधि को रोकने, चीन के साथ काम करने और बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने के सही रास्ते पर वापस आने के लिए कहते हैं.''

इस मामले पर भारत ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने की चीनी की कोशिश के चलते हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था.

सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए पहले बताया कि एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं. इसके बाद देर शाम जारी बयान में सेना ने 17 और सैनिकों के शहीद होने की जानकारी दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेना ने कहा कि हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के (अधिकारी/सैनिक) हताहत हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×