ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के Long March 5B रॉकेट का मलबा हिंद महासागर में गिरा

रॉकेट मालदीव आइलैंड समूह के पश्चिम में गिरा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के सबसे बड़े रॉकेट के कुछ हिस्से 9 मई की सुबह हिंद महासागर में गिरे. रॉकेट का ज्यादातर हिस्सा पृथ्वी के वायुमंडल में घुसने के समय नष्ट हो गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रॉकेट मालदीव आइलैंड समूह के पश्चिम में गिरा है.

चीन ने 29 अप्रैल को राकेट लॉन्ग मार्च 5B लॉन्च किया था. ये रॉकेट चीन के नए स्पेस स्टेशन के हिस्से को लेकर अंतरिक्ष में गया था लेकिन खुद भी एक ऑर्बिट में प्रवेश कर गया था. जिसके बाद ये अनियंत्रित होकर पृथ्वी की तरफ आ रहा था.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की मीडिया के मुताबिक, राकेट 10:24 am बीजिंग समय (7:54 am भारतीय समय) पर वायुमंडल में घुसा था. इस घटना की कई दिनों से सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा चल रही थी.

क्योंकि रॉकेट अनियंत्रित होकर दोबारा पृथ्वी पर गिर रहा था, तो किसी को अनुमान नहीं था कि ये कहां लैंड करेगा.

घटना की इतनी चर्चा क्यों?

कई दफा अनुमान लगाया गया कि चीन के रॉकेट का मलबा अमेरिका में न्यू यॉर्क, लॉस एंजेलेस, स्पेन में मेड्रिड, ब्राजील में रियो डी जेनेरियो समेत कई जगहों पर गिर सकता है. हालांकि, कोई भी रॉकेट की दिशा का सही अनुमान नहीं लगा सकता था क्योंकि ये पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की वजह से गिर रहा था.

सामान्य रूप से रॉकेट पृथ्वी के ऑर्बिट तक नहीं पहुंचता है और नियंत्रित ढंग से पृथ्वी पर लौट जाता है.

कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन ने कहा कि लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट ऑर्बिटल वेलॉसिटी तक पहुंच गया और गिरने की बजाय ऑर्बिट में चला गया.  

रॉकेट का फ्यूल खत्म होने के बाद वो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण की वजह से ऑर्बिट से निकलकर वायुमंडल में प्रवेश कर गया. ऑर्बिट से ऐसी कई छोटी-बड़ी सैटेलाइट गिर जाती हैं लेकिन पृथ्वी की सतह पर गिरने से पहले ही वो वायुमंडल में नष्ट हो जाती हैं. हालांकि, चीन का ये रॉकेट 98 फीट ऊंचा और 20 टन वजनी था, इसलिए इसके कुछ हिस्से नष्ट होने से बच गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×