ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का कोहराम : इन देशों ने बनाए लॉकडाउन के अजब-गजब नियम

लॉकडाउन के अजीब नियम, सर्बिया में डॉग वॉक आवर लागू तो तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया भर में कोरोनावायरस कोहराम मचा रहा है. इस संक्रमण से अपने नागरिकों को बचाने के लिए तमाम देशों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है. इसके लिए नियम बनाए गए हैं. कुछ देशों के नियम अजीब लग सकते हैं लेकिन लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए इन्हें सख्ती से लागू किया जा रहा है. आइए देखते हैं कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कहां क्या रूल बने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्बिया

सड़कों पर भीड़ न हो इसलिए सर्बिया में 'डॉग-वॉकिंग आवर' लागू किया गया था. रात आठ बजे से नौ बजे तक का समय कुत्तों को टहलाने के लिए तय किया गया था. लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया तो इसे वापस ले लिया गया. वेटरनरी डॉक्टरों का कहा है कि शाम को कुत्तों को टहलाने से उनकी यूरिन आदि से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि उस वक्त ज्यादा लोग सड़कों पर होते हैं. यहां से संक्रमण घरो में रह रहे लोगों तक जा सकता है.

0

कोलंबिया

कोलंबिया के कुछ इलाकों में लोगों को उनकी नेशनल आईडी पर लिखे आखिरी डिजिट के आधार पर बाहर निकलने की इजाजत दी गई है. मसलन बैरानकैबरमेजा में रहने वाले जिन नागरिकों की आईडी नंबर 0,4,7 पर खत्म होता है वे सोमवार को खरीदारी के लिए जा सकते हैं. वहीं जिनकी आईडी में 1,5,8 आखिरी संख्या है वे मंगलवार को शॉपिंग करेंगे.

लॉकडाउन के अजीब नियम, सर्बिया में डॉग वॉक आवर लागू तो तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन 
कोलंबिया में लॉकडाउन के नियम आईडी कार्ड पर आधारित
(फोटो : रॉयटर्स)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पनामा

इस मध्य अमेरिकी देश में सप्ताह में कुछ दिनों बाहर निकलने के नियम जेंडर पर आधारित है. यानी सप्ताह के कुछ दिन महिलाओं को निकलने की अनुमति है तो कुछ दिन पुरुषों को. महिलाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए घर से बाहर निकल सकती हैं. पुरुषों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार का दिन तय है. जबकि रविवार को किसी के भी बाहर निकलने पर प्रतिबंध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्कमेनिस्तान

तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन लगा दिया गया है. तुर्कमेनिस्तान क्रॉनिकल के मुताबिक सरकार ने अपने हेल्थ ब्रोशर्स से इस शब्द को ही हटा दिया है. रेडियो अजतलाइक में काम करने वाले पत्रकारों के मुताबिक, देश में जिस भी किसी को कोरोना वायरस के बारे में बात करते या मास्क पहनकर घूमते पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.

मलेशिया

मलेशिया में आंशिक लॉकडाउन है. लेकिन हाल में यहां के महिला मंत्रालय की ओर से जारी एक ऑनलाइन कार्टून में कहा गया था कि महिलाएं मेक-अप करें, सजे-संवरे और पति के साथ नोंक-झोंक न करें. हालांकि सरकार को इस कार्टून के लिए माफी मांगनी पड़ी और इसे वापस ले लिया गया.

लॉकडाउन के अजीब नियम, सर्बिया में डॉग वॉक आवर लागू तो तुर्केमेनिस्तान में कोरोना शब्द पर ही बैन 
मलेशिया में लोगों की स्कैनिंग 
(फोटो : एपी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रिया

डब्ल्यएचओ का कहना है कि जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें मास्क पहनने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन अगर वो किसी की देखभाल कर रहे हैं या फिर उनके सामने कोई बीमार है तो वो मास्क पहन सकते हैं. लेकिन ऑस्ट्रिया ने अपने यहां सुपर मार्केट में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऑस्ट्रिया दुनिया का चौथा देश है जिसने अपने यहां सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×