ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जुआरियों का अब इन खेलों पर फोकस

ऑनलाइन खेलों को मिल रही व्यूअरशिप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण के चलते कई बड़े स्पोर्ट्स टूर्नामेंट रद्द हो गए हैं. फुटबॉल का प्रीमियर लीग, टेनिस का विंबलडन, या फिर टोक्यो ओलंपिक्स के स्थगित होने से जुआरियों के लिए भी दिक्कत हो गई है. ये टूर्नामेंट पूरी दुनिया में अच्छी व्यूअरशिप पाते हैं. ऐसे में इनके रद्द होने से जुआरियों ने ऐसे खेलों की तरफ रुख कर लिया है, जहां कोरोना वायरस का प्रभाव न के बराबर हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक, पूरी दुनिया के जुआरियों के फोकस में अब टेबल टेनिस, मार्बल्स और स्वीडिश ट्रॉटिंग जैसे खेल हैं.

ट्रॉटिंग का रेवेन्यू 465 प्रतिशत बढ़ा

स्वीडिश ट्रॉटिंग में घोड़े के पीछे एक कार्ट होती है. इसमें एक जॉकी होता है, जो रेसट्रैक पर इस कार्ट में दौड़ता है. हालांकि इस खेल की लोकप्रियता एक अलग तरह के लोगों में है. लेकिन स्वीडन में कड़े लॉकडाउन के न होने से ट्रॉटिंग रेस अब जुआरियों के पसंदीदा खेल में शामिल हो गई है.

स्वीडन में इस खेल को करने वाली कंपनी ATG का सामान्य तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हफ्ते भर का रेवेन्यू 48 लाख डॉलर के करीब रहता है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बाद से इसके रेवेन्यू में 465 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.  

टेबल टेनिस ने बेटिंग कंपनी की रैंकिंग में पाई नई जगह

ब्रिटिश बेटिंग और गैंबलिंग कंपनी GVC होल्डिंग्स की पॉपुलर गेम्स की लिस्ट में टेबल टेनिस ने नई जगह बना ली है. GVC का कहना है कि टेबल टेनिस का उनके रेवेन्यू में मुश्किल से 1 प्रतिशत हिस्सा हुआ करता था. लेकिन फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक, अब टेबल टेनिस कंपनी का पांचवा सबसे बड़ा स्पोर्ट बन गया है.

Jelle’s Marble Runs के YouTube पर सब्सक्राइबर्स बढ़े

ऐसा ही एक और खेल मार्बल्स रेसिंग भी आजकल जुआरियों की पसंद बना हुआ है. इस खेल में स्पीडवे स्टाइल के रेसट्रैक होते हैं, जिन पर कई मार्बल्स घूमते हैं. 'Marble League' के फाउंडर Jelle’s Marble Runs एक YouTube चैनल है. फाइनेंशियल टाइम्स की खबर कहती है कि एक महीने के अंदर इस चैनल के सब्सक्राइबर्स में 1 लाख से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ब्रिटिश ऑनलाइन गैंबलिंग कंपनी Bet365 का मुख्य रेवेन्यू स्पोर्ट्स बेटिंग से आता है. इस कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में अब रशियन यूरल लीग वॉलीबॉल और फ्लोरिडा हॉर्सरेसिंग जैसे बंद दरवाजों के पीछे होने वाले स्पोर्ट्स पर बेटिंग का ऑप्शन दिया है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन खेलों को मिल रही व्यूअरशिप

कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए स्पोर्ट्स से ऑनलाइन गेम्स की व्यूअरशिप में इजाफा हुआ है. NASCAR और IndyCar जैसे प्लेटफॉर्म्स ऑनलाइन कार रेसिंग टूर्नामेंट्स करा रहे हैं और इन्हें व्यूअरशिप भी लाखों में मिल रही है.

ऐसे ही 15 अप्रैल को दुनिया के कई बड़े शूटर अपने घरों को एक इंटरनेशनल ऑनलाइन चैंपियनशिप के लिए शूटिंग रेंज में तब्दील कर देंगे. चैंपियनशिप में शूट करने के लिए इन प्रतियोगियों को एक इलेक्ट्रॉनिक सेटअप और मोबाइल फोन चाहिए होगा. इस चैंपियनशिप में कमेंटरी भी होगी और इसे indianshooting.com फेसबुक पेज पर लोगों के लिए लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×