ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: ये नए लक्षण पहचाने गए, इटली-चीन में मिले सबूत

दुनियाभर में 13000 से ज्यादा मौतें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि टेस्टिंग व्यापक तरीके से नहीं हो रही है. भारत समेत कई देशों में कोरोनावायरस का टेस्ट सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों का हो रहा है. इनमें वायरस प्रभावित इलाकों से यात्रा करने वाले और बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाने वाले मरीज शामिल हैं. लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस संक्रमण कुछ और लक्षण भी पैदा कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट कहती है कि कोरोनावायरस के नए लक्षण अचानक सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता का खो जाना हैं. यूके के कान, नाक और गले के डॉक्टरों ने इन लक्षणों की पहचान की है.

कान, नाक और गले के डॉक्टरों के संगठन ENT UK ने कहा है कि ये लक्षण ‘बाकी लक्षणों की गैरमौजूदगी’ में देखे गए हैं. इसके अलावा जिन मरीजों में ये लक्षण पाए जा रहे हैं, वो कोरोनावायरस के ‘छुपे हुए वाहक’ हो सकते हैं. संगठन का कहना है कि साउथ कोरिया, चीन और इटली के कई मरीजों में इन लक्षणों के पाए जाने का सबूत मिला है.

संगठन ENT UK ने सुझाव दिया है कि ये लक्षण ऐसे मरीजों को पहचानने में मदद कर सकते हैं, जिनमें बाकी लक्षण नहीं दिखते हैं.

दुनियाभर में 13000 से ज्यादा मौतें

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13000 के पार पहुंच गई है. सबसे बुरी तरह से इटली प्रभावित हुआ है. इटली में मौत का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा पहुंच गया है. पूरी दुनिया में तीन लाख से ज्यादा लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. भारत में कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 341 हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×