ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: अमेरिका के बड़े शहरों में आवागमन पूरी तरह बंद

अमेरिका में नोवेल कोरोनावायरस की वजह से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कैलिफोर्निया के बाद अब न्यूयॉर्क और इलिनॉयस में भी लोगों के आवागमन और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. देश में कोरोनावायरस लगातार तेजी से फैल रहा है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि उनका देश इस वायरस के खिलाफ जंग ‘‘जीत रहा’’ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका में न्यूयॉर्क, लास एंजिलिस और शिकागो जैसे बड़े शहर और न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, पेंसिल्वेनिया और नेवाडा जैसे राज्य बंद हैं. अभी तरह सात राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं. 

न्यूयॉर्क राज्य के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने गैर जरूरी कारोबार बंद करने और लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की टीम का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. वाइट हाउस के कर्मचारी में इस संक्रमण का यह पहला मामला है.

उपराष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैटी मिलर ने एक बयान में कहा, ‘‘आज हमें सूचना मिली कि उपराष्ट्रपति के कार्यालय का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.’’ उन्होंने कहा कि न तो राष्ट्रपति और न ही उपराष्ट्रपति इस सदस्य के करीबी संपर्क में रहे.

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ‘‘इस जंग को जीत रहा है’’. उन्होंने कहा कि अमेरिकी मध्य पश्चिम के राज्यों में संक्रमण के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद इलिनॉय के गर्वनर जे बी प्रित्जकर ने लोगों को शनिवार से सात अप्रैल तक घर में रहने के आदेश जारी किए.

ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है और अपने सशस्त्र बलों को कोरोनावायरस से लड़ने के काम में लगा दिया जो अब जंगल की आग की तरह फैल रहा है. अमेरिका में नोवेल कोरोनावायरस की वजह से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×