ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:दुनिया भर में करीब 3 लाख की मौत,हुबेई में अब कोई केस नहीं

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जारी किये गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 291,981 हो चुकी है, जबकि कुल 42,38,703 लोग संक्रमित हैं. दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक, अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अमेरिका में कुल 1358901 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 81805 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के कारण हुई 20 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में स्पेन, इटली, ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं.

चीन के हुबेई प्रांत में कोई नया मामला नहीं

चीन के हुबेई प्रांत में मंगलवार को कोरोना का कोई नया मामला देखने को नहीं मिला. प्रांत के हेल्थ कमीशन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा, "मेडिकल जांच के तहत प्रांत में मंगलवार तक 598 गैर-लक्षणात्मक मामले थे. पहले इसमें 6 नए मामले जुड़े थे और 14 मरीजों को क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई थी."

प्रांत में छह मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की स्थित चिंताजनक और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रांत में मंगलवार तक कोविड-19 संक्रमण के रोगियों के कुल 2 लाख 83 हजार 260 करीबी संपर्को को ट्रैक किया गया, इनमें से 932 लोग अभी भी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.

हुबेई प्रांत में अब तक कोरोनावायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 4 हजार 512 है, जिसमें 3 हजार 869 मौतें अकेले वुहान में हुई हैं.

वहीं, हुबेई में कोरोनावायरस महामारी से अब तक 68 हजार 134 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 50 हजार 339 अकेले वुहान के हैं.

(इनपुट -आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×