ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर बोले- मंगलवार तक डिस्चार्ज हो सकते हैं ट्रंप, उठ रहे सवाल

अमेरिकी पत्रकारों ने उठाए डॉक्टरों के दावे पर सवाल 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में चुनाव हैं और उससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन अब ट्रंप के डॉक्टरों की टीम ने एक अच्छी खबर दी है. डॉक्टरों ने बताया है कि ट्रंप मंगलवार तक डिस्चार्ज हो सकते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वो अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और चल फिर सकते हैं. लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ ने कुछ पत्रकारों को ऑफ कैमरा बताया है कि ट्रंप की हालत नाजुक बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहा जा रहा है कि ट्रंप के ठीक होने की खबरें झूठी भी हो सकती हैं. क्योंकि पहले ही ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर लोगों के निशाने पर हैं और ऐसे में वो ज्यादा दिनों तक खुद को बीमार नहीं दिखाना चाहते. उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें डॉक्टर ने कहा,

“मैं पिछले टेस्ट रिपोर्ट में नहीं जाऊंगा, लेकिन उनके टेस्ट लगातार किए जा रहे थे. कोरोना वायरस संक्रमण से लिए प्रेसिडेंट ट्रंप का बहुस्तरीय इलाज किया जा रहा है. हम हर तरह से उनकी जांच में जुटे हैं. हमने उनकी कार्डिएक और किडनी दोनों के फंक्शन चेक किए हैं, जो बिल्कुल सही हैं. वो आज सुबह से ऑक्सीजन पर नहीं हैं और चलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है.”

ट्रंप ने वीडियो भी किया जारी

इससे पहले ट्रंप ने भी एक वीडियो जारी कर बताया था कि, जब वो हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे तो वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. लेकिन हॉस्पिटल में कुछ वक्त गुजारने के बाद वो अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे जल्द वापस लौटना है, क्योंकि मुझे चुनाव कैंपेन भी पूरा करना है. मुझे अमेरिका को दोबारा महान बनाना है. इसीलिए मुझे ये काम करना होगा.

हालांकि ट्रंप और उनके डॉक्टरों के इन दावों पर अमेरिकी पत्रकारों ने सवाल उठाए हैं. बताया गया कि कुछ अमेरिकी पत्रकारों से चीफ ऑफ स्टाफ ने बातचीत में बताया कि ट्रंप की हालत ठीक नहीं है और अगले 48 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं. इसी को लेकर कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर सूत्रों के हवाले से ये खबर चलाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×