अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जोरों-शोरों से कैंपेन कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में वो एक इंटरव्यू को अचानक बीच में छोड़कर चले गए. ट्रंप CBC न्यूज के 60 Minutes के लिए जर्नलिस्ट लेस्ली स्टाल के साथ व्हाइट हाउस में इंटरव्यू कर रहे थे, जब करीब 45 मिनट बाद उन्होंने इंटरव्यू बीच में रोक दिया. ट्रंप को उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ एक सेगमेंट भी शूट करना था.
इंटरव्यू के बाद ट्रंप ने ट्विटर पर एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करते हुए जर्नलिस्ट स्टाल पर मास्क न पहनने का आरोप लगाया.
द न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने जर्नलिस्ट और नेटवर्क क्रू के साथ 45 मिनट से ज्यादा समय बिताया, और राष्ट्रपति के सहयोगियों को जब इंटरव्यू खत्म होने की उम्मीद थी, जब ऐसा नहीं हुआ. इसलिए ट्रंप ने इंटरव्यू को बीच में ही रोक दिया और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ ‘वॉक एंड टॉक’ सेगमेंट में भी हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी 60 Minutes के लिए इंटरव्यू किया है. जहां बाइडेन और हैरिस ने अपने इंटरव्यू अलग-अलग शूट किए, ट्रंप और पेंस एक साथ ‘वॉक एंड टॉक’ सेशन के जरिए साथ आने वाले थे. लेकिन ट्रंप ने ये सेगमेंट शूट करने से पहले ही इंटरव्यू रोक दिया.
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से संबंधित लोगों ने बताया कि ट्रंप जर्नलिस्ट के सवालों से परेशान हो गए थे.
‘मास्क’ को लेकर जर्नलिस्ट पर ट्रंप का हमला
खुद कई मौकों पर ‘मास्क’ का मजाक उड़ा चुके ट्रंप ने जर्नलिस्ट स्टॉल पर मास्क नहीं पहनने का आरोप लगाया. ट्रंप ने ट्विटर इंटरव्यू की एक बिहाइंड द सीन क्लिप ट्विटर पर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, “60 Minutes की लेस्ली स्टॉल ने व्हाइट हाउस में मेरे इंटरव्यू के बाद मास्क नहीं पहना. अभी और कुछ भी आना बाकी है.”
CNN ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि ट्वीट में स्टॉल अपने प्रोड्यूसर्स के साथ हैं. ये इंटरव्यू खत्म होने के ठीक बाद का है. व्हाइट हाउस में आते वक्त और इंटरव्यू शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने अपना मास्क लगाया हुआ था.
ट्रंप ने एक दूसरे ट्वीट में इंटरव्यू को ‘फेक और पक्षपाती’ बताया. उन्होंने लिखा कि वो इंटरव्यू को एयरटाइम से पहले ही पोस्ट करने की सोच रहे हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि इंटरव्यू कितना ‘फेक और पक्षपाती’ था.
ट्रंप ने कहा कि हर कोई इस भयानक चुनावी घुसपैठ की तुलना जो बाइडेन के हालिया इंटरव्यू से करे.
चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते, ट्रंप को इंटरव्यू में तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)