अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ब्लॉग पेज स्थायी तौर पर बंद हो गया है. सीएनबीसी ने ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगी के हवाले से यह खबर दी है. ट्विटर समेत बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित होने के बाद ट्रंप इस वेबपेज पर ही अपने विचार साझा कर रहे थे.
एक महीने से भी कम समय पहले लाइव होने के बाद ट्रंप की वेबसाइट से ‘’फ्रॉम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रंप’’ पेज हट गया है. ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगी जेसन मिलर ने सीएनबीसी को बताया कि यह पेज फिर से नहीं दिखेगा.
बाद में, जब यह पूछा गया कि क्या यह कदम ट्रंप के "एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म" पर जाने से पहले का है, तो मिलर ने कहा, ''हां, असल में ऐसा ही है, हमारे साथ जुड़े रहिए.''
ट्रंप ने कुछ वक्त पहले ही लॉन्च की थी आधिकारिक वेबसाइट
ट्रंप ने कुछ वक्त पहले ही अपने समर्थकों के साथ संपर्क में रहने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट www.45office.com लॉन्च की थी. इस वेबसाइट पर ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल की 'उपलब्धियों' के बारे में भी बताया गया है.
इस वेबसाइट के होम पेज पर एक मैसेज में कहा गया है, ‘’डोनाल्ड जे. ट्रंप का ऑफिस ट्रंप प्रशासन की शानदार विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसके साथ ही अमेरिका फर्स्ट एजेंडा के विस्तार के लिए भी.’’ इसके अलावा वेबसाइट के होम पेज पर ‘डोनाल्ड जे. ट्रंप के ऑफिस’ से संपर्क करने का विकल्प भी दिया गया है.
“About” सेक्शन में ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल की 'उपलब्धियों' को बताता 850 शब्द से ज्यादा का सिनॉप्सिस है, जिसमें एनर्जी और बॉर्डर सिक्योरिटी से जुड़े कामों, NATO और दूसरे अंतरराष्ट्रीय अलायंस को 'मजबूती देने' आदि के बारे में बताया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)