अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन वेबसाइट क्रिप्टोकरंसी हैकर्स के हाथ लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की कैंपेन वेबसाइट donaldjtrump.com मंगलवार रात हैक हो गई थी और हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी की मांग की थी. हालांकि, अब वेबसाइट को वापस रिस्टोर कर लिया गया है.
हैकर्स ने वेबसाइट पर लिखा, "साइट सीज कर ली गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रोज फैलाई जा रही फेक न्यूज दुनिया ने अब बहुत देख ली. अब वक्त आ गया है कि दुनिया सच जाने."
हैकर्स ने वेबसाइ पर लिखा कि कई डिवाइस कॉम्प्रोमाइज हुई हैं, जो ट्रंप और रिश्तेदारों का पूरा एक्सेस देती हैं. हैकर्स ने लिखा, "हमारे पास पूरे सबूत हैं जो मिस्टर ट्रंप को एक राष्ट्रपति के तौर पर डिसक्रेडिट करते हैं."
हालांकि, NBC न्यूज के मुताबिक, ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता. Tim Murtaugh ने कहा, "संवेदनशील डेटा के लिए कोई जोखिम नहीं था क्योंकि यह वास्तव में साइट पर स्टोर नहीं है."
कुछ दिनों पहले, एक डच रिसर्चर ने राष्ट्रपति ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा किया था. हैकर ने कहा था कि उसने ट्रंप के पासवर्ड का अंदाजा लगाया और ये 'maga2020' निकला. द गार्डियन की एक रिपोर्ट में डच न्यूजपेपर के हवाले से बताया कि विक्टर गीवर्स नाम के एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट को ट्रंप के डायरेक्ट मैसेज (DM) का एक्सेस मिल गया था.
जुलाई में, कई ट्विटर अकाउंट कुछ हैकर्स के हाथ लग गए थे, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी अकाउंट शामिल था. इसमें भी हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी की मांग की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)