ADVERTISEMENTREMOVE AD

2024 के चुनाव की रेस में उतरेंगे ट्रंप? CPAC स्पीच में दिया संकेत

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर जमकर हमला बोला 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से जाने के बाद अपनी पहली पब्लिक स्पीच में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में उतरने का संकेत दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से एकजुट होने की अपील भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रंप ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (CPAC) के सालाना सत्र में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘आपकी मदद से, हम हाउस में फिर से नियंत्रण हासिल करेंगे. हम सीनेट में जीत हासिल करेंगे और रिपब्लिकन राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में जीत हासिल करके लौटेगा. मुझे नहीं पता कि वो कौन होगा.’’ उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''कौन, कौन, कौन होगा वो, मुझे नहीं पता.''

ट्रंप ने सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर जो बाइडेन प्रशासन के कदमों की आलोचना करते हुए कहा, ''उन्होंने व्हाइट हाउस को गंवा दिया...लेकिन कौन जानता है, कौन जानता है, हो सकता है कि मैं उन्हें तीसरी बार भी हराने का फैसला कर लूं.''

इस तरह ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की रेस में तीसरी बार उतरने के संकेत दिए. उन्होंने एक बार फिर से 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी होने के आरोप लगाए और कहा कि वास्तव में चुनाव में जीत उनकी हुई थी.

ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन को ‘‘रोजगार विरोधी, परिवार विरोधी, सीमा विरोधी, ऊर्जा विरोधी, महिला विरोधी और विज्ञान विरोधी’’ करार दिया. 

उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक महीने में ही, हम ‘पहले अमेरिका’ से ‘सबसे आखिर में अमेरिका’ तक पहुंच गए हैं.’’उन्होंने बाइडेन पर अवैध प्रवासियों के लिए सीमाएं खोलने का आरोप लगाया.

ट्रंप ने नई पार्टी के गठन की संभावनाओं से इनकार कर दिया और तर्क दिया कि इससे कन्जर्वेटिव वोट बंट जाएंगे. रॉयटर्स के मुताबिक, एक स्ट्रॉ पोल में 55 फीसदी CPAC पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि वे 2024 की रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल नॉमिनेटिंग रेस में ट्रंप के लिए वोट करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×