अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के उस बैन को रद्द कर दिया, जिसने बहुत से ग्रीन कार्ड आवेदकों को अमेरिका में आने से रोक दिया था.
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल यह कहते हुए प्रतिबंध जारी किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारी बेरोजगारी के बीच अमेरिकी कर्मचारियों के हितों को बचाना जरूरी है. बाइडेन ने इस बैन को रद्द करते हुए कहा है कि इसने अमेरिका में परिवारों को फिर से मिलने से रोका और अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया.
डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन ने ट्रंप की कई कड़ी इमीग्रेशन पॉलिसी को पलटने का वादा किया था. इमीग्रेंट एडवोकेट्स ने वीजा प्रतिबंध को हटाने के लिए हाल के हफ्तों में उन पर दबाव डाला था, जो 31 मार्च को खत्म होने जा रहा था.
बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने उन ग्रीन कार्डों पर रोक लगा दी थी जो मुख्य रूप से अमेरिका में पहले से रह रहे लोगों के परिजनों के लिए जारी किए गए थे.
ट्रंप ने जून में एच-1बी वीजा, एच-2बी वीजा, जे-1 वीजा और एल-1 वीजा पर भी रोक लगा दी थी और कहा था कि इन कदमों से महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी लोगों की नौकरियां बचाई जा सकेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)