ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन ने रद्द किया ग्रीन कार्ड आवेदकों पर ट्रंप का बैन

बाइडेन ने ट्रंप की कई कड़ी इमीग्रेशन पॉलिसी को पलटने का वादा किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के उस बैन को रद्द कर दिया, जिसने बहुत से ग्रीन कार्ड आवेदकों को अमेरिका में आने से रोक दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल यह कहते हुए प्रतिबंध जारी किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते भारी बेरोजगारी के बीच अमेरिकी कर्मचारियों के हितों को बचाना जरूरी है. बाइडेन ने इस बैन को रद्द करते हुए कहा है कि इसने अमेरिका में परिवारों को फिर से मिलने से रोका और अमेरिकी व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया.

0
डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन ने ट्रंप की कई कड़ी इमीग्रेशन पॉलिसी को पलटने का वादा किया था. इमीग्रेंट एडवोकेट्स ने वीजा प्रतिबंध को हटाने के लिए हाल के हफ्तों में उन पर दबाव डाला था, जो 31 मार्च को खत्म होने जा रहा था.

बता दें कि अप्रैल में ट्रंप ने उन ग्रीन कार्डों पर रोक लगा दी थी जो मुख्य रूप से अमेरिका में पहले से रह रहे लोगों के परिजनों के लिए जारी किए गए थे.

ट्रंप ने जून में एच-1बी वीजा, एच-2बी वीजा, जे-1 वीजा और एल-1 वीजा पर भी रोक लगा दी थी और कहा था कि इन कदमों से महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में अमेरिकी लोगों की नौकरियां बचाई जा सकेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×