ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लेखिका ने लगाए रेप के आरोप 

ट्रंप पर पहले भी यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लेखिका ई जीन कैरल ने रेप के आरोप लगाए हैं. कैरल के मुताबिक, ट्रंप ने 90 के दशक में उनके साथ रेप किया था. हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह कभी कैरल से मिले तक नहीं.

ट्रंप पर अभी तक एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगा चुकी हैं. इनमें से हर आरोप को ट्रंप खारिज करते आए हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप पर कैरल ने लगाए ये आरोप

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ई जीन कैरल के आरोप 21 जून को न्यूयॉर्क मैगजीन में छपे एक लेख से सामने आए हैं.

कैरल के मुताबिक, वह 1995 के आखिर या 1996 की शुरुआत में न्यूयॉर्क के एक बर्गडोर्फ गुडमैन डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रंप से मिली थीं. उन्होंने बताया है कि वह उस वक्त ट्रंप को रियल एस्टेट टाइकून के तौर पर जानती थीं.

कैरल ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रेप किया था. इसके साथ ही कैरल ने कहा है कि इस घटना के बारे में उन्होंने अपने दो दोस्तों को बताया था, जिनमें से एक ने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी. कैरल के मुताबिक, उनके दूसरे दोस्त ने कहा था कि इस घटना को भूल जाओ क्योंकि उनके (ट्रंप के) पास 200 वकील हैं और वह उन्हें (कैरल को) बर्बाद कर देंगे.

ट्रंप ने इस तरह खारिज किए कैरल के आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने कैरल के आरोपों पर कहा, ''मैं अपनी जिंदगी में कभी भी इस महिला से नहीं मिला. वह एक नई किताब बेचने की कोशिश कर रही हैं, इससे उनका इरादा जाहिर होता है. यह (बुक) फिक्शन सेक्शन में बिकनी चाहिए.''

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, ''उन लोगों पर शर्म आती है जो पब्लिसिटी, बुक बेचने या किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए उत्पीड़न की झूठी कहानियां बनाते हैं.'' अपने बयान में ट्रंप ने इस बात की 'पुष्टि' के लिए बर्गडोर्फ गुडमैन का शुक्रिया अदा किया है कि उसे ऐसी किसी घटना का वीडियो फुटेज नहीं मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×