अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) 2020 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपनी पार्टी का नामांकन औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है.
RNC की आखिरी रात गुरुवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ से नामांकन स्वीकार करते हुए ट्रंप ने अपनी स्पीच में कहा, ''हम अमेरिका को और गौरवशाली बनाएंगे और अमेरिका को पहले से ज्यादा महान बनाएंगे.’’
ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, ''बाइडेन ने 47 सालों में जो किया है, मैंने अश्वेत समुदाय के लिए 3 सालों में उससे ज्यादा किया है.''
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बाइडेन ने अपने नामांकन भाषण में नाम लेकर ट्रंप का जिक्र नहीं किया था, हालांकि ट्रंप ने अपनी स्पीच में बाइडेन का सीधा जिक्र किया.
उन्होंने कहा, ''बाइडेन का रिकॉर्ड हमारे जीवनकाल में सबसे भयावह विश्वासघात और भूलों की एक शर्मनाक रोल कॉल है. उन्होंने अपने पूरे करियर को इतिहास के गलत ओर बिताया है."
कोरोना वायरस संकट को लेकर उन्होंने कहा,
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’
- ''अगर हम जो (बाइडेन) की सुनते तो और अमेरिकियों की जान चली जाती… बाइडेन के शटडाउन की कीमत के तौर पर ड्रग ओवरडोज में बढ़ोतरी, अवसाद, शराब की लत, आत्महत्या, दिल के दौरे, आर्थिक तबाही, नौकरी में कमी और बहुत कुछ चुकाना पड़ता. जो बाइडेन की योजना वायरस का समाधान नहीं है, बल्कि यह वायरस के सामने सरेंडर है.''
- ''मेरे प्रशासन का दृष्टिकोण बहुत अलग है. ज्यादा से ज्यादा जान बचाने के लिए, हम विज्ञान, तथ्यों और आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.''
अपने कैंपेन कमर्शियल्स की एक लाइन को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ''बाइडेन के अमेरिका में कोई सुरक्षित नहीं होगा.''
उन्होंने कहा, ''जो बाइडेन अमेरिका की आत्मा के रक्षक नहीं हैं, वह अमेरिका की नौकरियों को नष्ट करने वाले हैं, और अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह अमेरिका की महानता को नष्ट करने वाले होंगे"
नस्लवाद और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्रंप ने कहा, “मेरा प्रशासन कानून प्रवर्तन के पुरुषों और महिलाओं के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.”
ट्रंप ने बाइडेन पर यह कहते हुए निशाना साधा कि पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान, वह और उनके समर्थक "डेमोक्रेट प्रशासित शहरों में तबाही फैलाने वाले दंगाइयों और अपराधियों के बारे में पूरी तरह से चुप रहे."
अंतरिक्ष मिशन को लेकर ट्रंप ने कहा, ''अमेरिका चांद पर पहली महिला को उतारेगा, और मंगल ग्रह पर अपना खूबसूरत झंडा लगाने वाला अमेरिका पहला देश होगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)