ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से लेकर इकनॉमी तक, DNC में बाइडेन ने बताया अपना प्लान

DNC में बराक ओबामा, कमला हैरिस और ‘आजीवन रिपब्लिकन’ जॉन केसैक ने क्या-क्या कहा?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) 2020 की आखिरी रात जो बाइडेन ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन स्वीकार कर लिया. इस दौरान बाइडेन ने कहा, ‘‘हम एक साथ अमेरिका में छाए अंधेरे से बाहर निकल सकते हैं और हम निकलेंगे.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
DNC में बराक ओबामा, कमला हैरिस और ‘आजीवन रिपब्लिकन’ जॉन केसैक ने क्या-क्या कहा?

बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मौजूदा राष्ट्रपति ने बहुत लंबे समय तक अमेरिकी लोगों को अंधेरे में रखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बहुत गुस्सा, बहुत सारा डर, विभाजन. आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आपने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो, मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं. मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं. हम सभी लोगों के एक साथ आने का समय आ गया है.’’

COVID-19 संकट पर बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को वायरस से बचाने के "अपने सबसे बुनियादी कर्तव्य को निभाने में नाकाम रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ''राष्ट्रपति (ट्रंप) कहते रहते हैं कि वायरस गायब होने जा रहा है. वह चमत्कार का इंतजार करते रहते हैं. खैर, मेरे पास उनके लिए खबर है. कोई चमत्कार नहीं हो रहा है.''

बाइडेन ने अपनी योजना को लेकर कहा, ‘’हम तुरंत नतीजों के लिए रैपिड टेस्ट विकसित और लागू करेंगे. हम चिकित्सा आपूर्ति और प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट बनाएंगे, जिसकी हमारे देश को जरूरत है. हम उन्हें यहां अमेरिका में बनाएंगे, ताकि हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए कभी भी चीन या दूसरे देशों की दया पर निर्भर न हों.’’

बाइडेन ने कहा कि उनका इकनॉमिक प्लान उनके पिता से मिली सीख पर आधारित है.

DNC में बराक ओबामा, कमला हैरिस और ‘आजीवन रिपब्लिकन’ जॉन केसैक ने क्या-क्या कहा?

उन्होंने 5 मिलियन क्लीन एनर्जी जॉब लाने, ट्रेन लाइन्स का विस्तार करने और विश्वविद्यालयों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने का वादा किया है. अपनी नीति के तहत उन्होंने वादा किया कि महिलाओं को समान काम के लिए बराबर भुगतान होगा.

बाइडेन ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फिर से चुना जाता है, तो "वह वैसे ही रहेंगे, जैसे पिछले 4 सालों में रहे हैं.'' उन्होंने कहा,

‘’क्या आप अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के लिए ऐसा ही अमेरिका चाहते हैं? मैं इसे अलग तरह से देखता हूं - वो जो उदार और मजबूत, निस्वार्थ और विनम्र हो. यह वो अमेरिका है जिसे हम एक साथ फिर से बना सकते हैं. ”
जो बाइडेन, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

बाइडेन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का भी जिक्र किया और कहा कि अमेरिका नस्लवाद के "संकट" को खत्म करने के लिए तैयार हो सकता है.

उन्होंने जॉर्ड फ्लॉयड के अंतिम संस्कार से एक दिन पहले उनकी 6 वर्षीय बेटी के साथ बातचीत को याद किया. उन्होंने बताया, "उसने मेरी आंखों में देखकर कहा- ''डैडी ने दुनिया बदल दी. डैडी ने दुनिया बदल दी." उसके शब्द मेरे दिल में गहराई तक चले गए.''

बाइडेन ने अपनी स्पीच में युवाओं का कई बार जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''आज देश में जो सबसे सशक्त आवाजें हम सुनते हैं, उनमें से एक हमारे युवा लोगों की है...वे असमानता और अन्याय के बारे में बोल रहे हैं जो अमेरिका में बढ़ा है. आर्थिक अन्याय. नस्लीय अन्याय. पर्यावरणीय अन्याय.''

डीएनसी 2020 की बड़ी बातें

चार दिवसीय डीएनसी 2020 की शुरुआत सोमवार, 17 अगस्त को हुई थी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से डेमोक्रेटिक पार्टी को यह सम्मेलन एक महीने के लिए टालना पड़ा था. कोरोना संकट की चलते कन्वेंशन बड़े पैमाने पर ऑनलाइन आयोजित हुआ है, जबकि पहले इसे मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में फिजिकली आयोजित करने की योजना थी.

कन्वेंशन की शुरुआत राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ हुई. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर हमले की शुरुआत की और कहा कि वह ‘‘हमारे देश के लिए एक गलत राष्ट्रपति हैं. जिन्होंने मुश्किल हालात पैदा किए हैं.’’

ऐसे राष्ट्रपति को चुनें, जो सभी को साथ लाए: कमला हैरिस

डीएनसी में भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की, इसी के साथ वह किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी से इस अहम राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली अश्वेत महिला बन गईं.

उन्होंने बुधवार को डीएनसी में कहा था,‘‘डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व की नाकामियों ने लोगों की जिंदगियों को और उनकी आजीविकाओं को नुकसान पहुंचाया है.’’

हैरिस ने कहा, ‘‘हमें एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव करना चाहिए जो कुछ अलग, कुछ बेहतर और अहम काम करेंगे. एक राष्ट्रपति जो हम सभी को- श्वेत, अश्वेत, लातिनी, एशियाई, स्वदेशी लोगों को साथ लाएंगे और ऐसे भविष्य को पाने के लिए काम करेंगे जिसे हम सामूहिक रूप से चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘हमें जो बाइडेन का चुनाव करना चाहिए.''

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को रिएलिटी शो की तरह देखा: ओबामा

बराक ओबामा ने डीएनसी की तीसरी रात अपने डिजिटल संबोधन में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था, ''उन्होंने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को किसी और चीज की तरह न लेकर एक रिएलिटी शो की तरह देखा जिसका इस्तेमाल वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं जैसा वो हमेशा चाहते हैं.''

ओबामा ने कहा था कि बाइडेन और हैरिस के पास चीजों को करने के लिए जरूरी अनुभव और ठोस नीतियां हैं जिससे वे बेहतर, पारदर्शी और मजबूत देश के अपने दृष्टिकोण को हकीकत का अमलीजामा पहना सकते हैं.

बांटने वाले ट्रंप की नहीं,जोड़ने वाले बाइडेन की जरूरत: केसैक

DNC में बराक ओबामा, कमला हैरिस और ‘आजीवन रिपब्लिकन’ जॉन केसैक ने क्या-क्या कहा?

डीएनसी में सोमवार को एक एक अहम पल दर्ज हुआ, जब ओहायो के पूर्व गवर्नर जॉन केसैक ने बाइडेन का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''मैं एक आजीवन रिपब्लिकन हूं, लेकिन यह जुड़ाव मेरे देश के प्रति मेरी जिम्मेदारी के सामने दूसरा स्थान रखता है.''

पहले से रिकॉर्ड की गई स्पीच में केसैक ने कहा था, ‘’हममें से कई लोग पिछले चार सालों से मौजूदा राह के बारे में काफी चिंतित हैं. यह एक ऐसी राह है जो हमारे नागरिकों के बीच विभाजन, शिथिलता, गैर-जिम्मेदारी की तरफ जाती है.’’

उन्होंने कहा था, ‘’हमें एक राष्ट्रपति गलत राह पर ले जा रहा है. वह उससे पहले के हमारे सभी अच्छे नेताओं से अलग है, जिन्होंने हमें एकजुट करने के लिए काम किया था.’’

इसके अलावा केसैक ने कहा था, ''मुझे यकीन है कि रिपब्लिकन और निर्दलीय, जो एक डेमोक्रेट का समर्थन करने की कल्पना नहीं कर सकते, उन्हें आशंका है कि जो (बाइडेन) शार्प लेफ्ट हो सकते हैं और उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. मैं ऐसा नहीं मानता...वह विश्वासयोग्य और सम्मानजनक हैं.''

डीएनसी की पहली रात के दौरान सोमवार को बोलने वाले केसैक कुछ रिपब्लिकन में से एक थे, हालांकि वह इनमें सबसे प्रमुख थे. बाकियों में पूर्व स्टेटन आईलैंड रिप्रजेंटेटिव सुसान मोलिनारी और पूर्व न्यू जर्सी गवर्नर क्रिस्टीन टॉड व्हिटमैन शामिल थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×