ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप बोले, गूगल CEO पिचाई चीन नहीं यूएस आर्मी के लिए प्रतिबद्ध

ट्रंप ने सुंदर पिचाई से की मुलाकात, चीन के बारे में चर्चा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इशारों-इशारों में गूगल को नसीहत दे डाली है. उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को नसीहत देते हुए कहा है कि वो अमेरिका के लिए प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप ने कहा गूगल के सीईओ से मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि वो चीन के लिए नहीं बल्कि अमेरिकन आर्मी के लिए ज्यादा प्रतिबद्ध हैं. गूगल के सीईओ पिचाई ने हाल ही में चीन को लेकर एक बयान दिया था. जिसके जवाब में ट्रंप ने गूगल के साथ बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिचाई ने की थी ट्रंप से मुलाकात

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुंदर पिचाई से मुलाकात हुई, वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन एक बात जो मैं कहना चाहता हूं कि वो चीनी सेना के नहीं बल्कि पूरी तरह से यूएस मिलिट्री के प्रति जवाबदेह हैं.'

ट्रंप ने कहा, ‘गूगल हमारे देश के लिए राजनीतिक सुधारों और इसी तरह की काफी कुछ चीजें कर सकता है’. इसे पहले अमेरिका के रिपब्लिकंस और ट्रंप ने भी गूगल पर गलत तरीके की सेंसरिंग का आरोप लगाया था. हालांकि गूगल ने इससे साफ इनकार किया और एक्सपर्ट्स ने कहा कि इस बारे में कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. 

अमेरिका के ज्वाइंट चीफ स्टाफ के चेयरमैन जोसफ भी गूगल की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि गूगल ने बीजिंग में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब खोली है. जिससे कहीं न कहीं चीन की सेना को मदद मिल रही है.

गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के सीईओ ने अमेरिकी सरकार के साथ काम करने की अच्छी संभावनाओं के बारे में राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की. गूगल सीईओ पिचाई और राष्ट्रपति के बीच हुई इस बातचीत को को लेकर खुश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×