ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉर्न स्टार से रिश्तों के आरोपों पर ट्रंप ने कहा, फेक न्यूज है ये 

ट्रंप पर स्टॉर्मी डेनियल्स के आरोपों का कोई फर्क नहीं पड़ा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से सेक्सुअल एनकाउंटर्स के आरोपों को फेक न्यूज करार दिया है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में औैर तथ्यों से परे झूठी खबरें नहीं आईं. ट्रंप ने ट्वीट कर व्यंग किया कि ऐसी फर्जी खबरें दे कर अपना देश खूब तरक्की कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने सीबीएस टेलीविजन पर एक घंटे के इंटरव्यू में कहा था कि 2006 में उनका ट्रंप से सेक्सुअल एनकाउंटर हुआ था. इसका खुलासा न करने के एवज में उन्हें 1,30,000 डॉलर दिए गए थे. और जब उन्होंने इस बारे में खुलासा करने का मन बनाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

स्टॉर्मी ने कहा था,अफेयर के बारे में खुलासा करूंगी

जनवरी में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट छापकर कहा कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने 2016 में स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर दिए और इसका खुलासा न करने के लिए कहा. पेमेंट अक्टूबर, 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक पहले किया गया. कोहेन ने पहले तो पेमेंट करने की बात से इनकार किया. लेकिन फरवरी में यह मान लिया कि स्‍टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए गए.

कोहेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि यह पेमेंट अमेरिकी ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान जुटाए गए फंड से नहीं दिया. यह पैसा उन्होंने अपनी जेब से दिया. अब स्टॉर्मी डेनियल्स ने यह पूरी रकम लौटाने का ऑफर देकर कहा है उन्हें डिस्क्लोजर एग्रीमेंट से आजाद किया जाए, ताकि वह ट्रंप से अपने सेक्सुअल एनकाउंटर की कहानी दुनिया को बता सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनियाभर की निगाहें इस ताजा स्कैंडल पर टिक गई हैं. स्टॉर्मी ने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस में ट्रंप और अपने रिश्तों के बारे में एक घंटे का इंटरव्यू दे रही हैं. कहा जा रहा है कि ट्रंप के वकीलों ने इसे रुकवाने की कोशिश की थी. लेकिन सीबीएस ने कहा है कि वह इसे रोकने नहीं जा रहा है. इस बारे में उसने एक 10 मिनट का टीजर भी तैयार किया था.

ट्रंप पर असर नहीं

इस इंटरव्यू को ऐसे वक्त ब्रॉडकास्ट किया गया, जब ट्रंप के सहयोगी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं या उन्हें हटाया जा रहा है. ट्रंप के लिए यह और एक और चिंता की बात होगी. हालांकि इस तरह के स्कैंडल उनसे पहले भी जुड़े रहे हैं. वैसे इस मामले में उन पर महाभियोग तो नहीं चलाया जाएगा. वैसे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन मोनिका लेविंस्की मामले में महाभियोग का सामना कर चुके हैं. वैसे ट्रंप के ट्वीट से यह साफ हो गया है कि इसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

ये भी पढ़ें - ट्रंप और पॉर्न स्टार स्टॉर्मी के स्कैंडल से जुड़ी बड़ी बातें जानिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×