ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्‍ड ट्रंप का ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन 5 फरवरी को

मैक्सिको दीवार विवाद पर अमेरिका में बनी सहमति

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 5 फरवरी को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' स्‍पीच देने वााले हैं. दरअसल, मैक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड की मांग पर संघीय सरकार का कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया था. इस वजह से उनका संबोधन टल गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का यह सालाना पारंपरिक संबोधन जनवरी में ही होना था. दीवार विवाद के मुद्दे पर व्हाइट हाउस और विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसदों के बीच मतभेद के चलते सरकारी कामकाज एक महीने से भी ज्यादा समय से ठप पड़ा रहा. इसकी वजह से ट्रंप के भाषण को टालकर आगे बढ़ाना पड़ा.

डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार के लिए 5.7 अरब डॉलर राशि की मंजूरी की मांग कर रहे हैं, जबकि डेमोक्रेट सांसद सीमा सुरक्षा मुद्दों पर 1.3 अरब डॉलर राशि ही खर्च करने पर अड़े हुए हैं.

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के लिए कांग्रेस में जरूरी प्रस्ताव पारित कराने से मना कर दिया था. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि सबसे पहले उन्हें कामकाज बहाल करने की इजाजत देनी होगी.

पैलोसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया, क्योंकि सरकारी कर्मचारियों को कामबंदी के दौरान उनका वेतन नहीं मिला है. ट्रंप दूसरे स्थान पर संबोधित करने का भी विचार कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने बंदी के खत्म होने का इंतजार करने का फैसला किया.

देश में 35 दिनों तक संघीय सरकार का कामकाज ठप रहने के बाद इसे खत्म करने के लिए शुक्रवार को समझौता हुआ और 15 फरवरी से फिर से काम शुरू करने पर सहमति बनी है.

पैलोसी ने 28 जनवरी को ट्रंप को लिखे नए पत्र में कहा, "हमारे बीच हुई बातचीत के बाद संबोधन की तारीख पांच फरवरी तय की गई है. लिहाजा मैं आपको कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले पांच फरवरी को स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के लिये आमंत्रित करती हूं."

इसके जवाब में ट्रंप ने पैलोसी को लिखा कि उन्होंने नया निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ट्रंप के पत्र में लिखा है, ''निमंत्रण स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमारे पास कहने के लिये बहुत सारी बाते हैं और हासिल करने के लिये बहुत से लक्ष्य हैं."

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×