अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के बीच मुलाकात कब होगी फिलहाल ये तय नहीं है. लेकिन ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि किम जोंग के साथ मुलाकात की जो योजना बनायी गई है वह आगे बढ़ेगी. ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर दोनों की मुलाकात के संभावित जगहों की सूची में शामिल है.
पीस हाउस भी है लिस्ट में
ट्रंप ने इससे पहले उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर मौजूद पीस हाउस को दोनों नेताओं की मुलाकात के लिए विकल्प बताया था. ट्रंप ने ट्विटर पर इस मुलाकात के लिए कई जगहों के नाम की लिस्ट बनाई थी और सुझाव भी मांगे थे.
किम-ट्रंप के बीच पहली शिखर वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के शासक के बीच यह पहली शिखर वार्ता होगी. इसके लिए जगह के चयन को लेकर ट्रंप की ओर से यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी है. हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि इस मकसद के लिए दोनों कोरियाई देशों के बीच स्थित असैन्य क्षेत्र पर विचार किया जाना चाहिए.
यह असैन्य क्षेत्र कोरियाई प्रायद्वीप में फैला एरिया है. इसे कोरियाई सैन्य समझौते के नियमों के तहत स्थापित किया गया है.
ट्रंप ने ट्वीट करके सवाल किया कि बैठक के लिए कई देशों के नामों पर विचार किया जा रहा है लेकिन क्या तीसरे देश के बजाय उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर शांति सदन या स्वतंत्रता सदन (पीस हाउस, फ्रीडम हाउस) ज्यादा बेहतर, महत्वपूर्ण और हमेशा के लिए यादगार स्थल होगा? केवल पूछ रहा हूं!’’
साल 1953 के बाद दक्षिण कोरियाई धरती पर कदम रखने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता किम बैठक के लिए दक्षिण कोरियाई मून जेई इन के साथ पीस हाउस गये थे. व्हाइट हाउस के अधिकारी ट्रंप और किम के बीच प्रस्तावित बैठक के लिए संभावित जगह तय करने में जुटे हैं.
न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पीस हाउस की संभावना से निजी रूप से मना किया था. ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता से मिलने का न्योता स्वीकारा था. यह अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच पहली मुलाकात होगी.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- किम जोंग ने कहा- अब और न्यूक्लियर टेस्ट नहीं, ट्रंप बोले-गुड न्यूज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)