ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी से भारतीय प्रोफेशनल्स को होगा फायदा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए इमीग्रेशन कानून का समर्थन किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए इमीग्रेशन कानून का समर्थन किया है, जिससे लोगों को मेरिट के आधार पर ग्रीन कार्ड मिल सकता है. अमेरिका अगर रोजगार के लिए इमीग्रेशन के नए कानून को मंजूरी दे देता है, तो इससे भारतीय युवाओं को फायदा होगा.

दरअसल, अमेरिका अपने यहां दूसरे देशों से आने वालों को ग्रीन कार्ड देने के लिए अभी लॉटरी सिस्टम अपनाता है, जिसे अब खत्म कर प्वाइंट सिस्टम शुरू करने की तैयारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे उन लोगों को अधिक फायदा होगा, जिनकी इंग्लिश अच्छी होगी, पढ़ाई का स्तर अच्छा होगा, अच्छी सैलरी का ऑफर और उम्र कम होगी. 

भारत को होगा फायदा

अगर यह प्रस्ताव अमेरिका की कांग्रेस में पास होता है, तो इससे सीधे तौर पर भारत समेत कई देशों को फायदा हो सकता है. इस एक्ट को Reforming American Immigration for Strong Employment (RAISE) एक्ट कहा जा रहा है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि रेस एक्ट से गरीबी दूर होगी, भत्ते बढ़ेंगे और टैक्स देने वालों के करोड़ों डॉलर भी बचेंगे. ऐसा दूसरे देशों के लोगों को अमेरिकी ग्रीन कार्ड देते समय नियमों में बदलाव कर ही संभव हो सकता है.

रेस एक्ट से चेन माइग्रेशन खत्म होगा और ग्रीन कार्ड के लिए पुराना सिस्टम खत्म होकर नया प्वाइंट सिस्टम शुरू होगा. ये नया सिस्टम उन लोगों को ज्यादा फायदा देगा जो इंग्लिश बोल सकते हैं, आर्थिक रूप से खुद और अपने परिवार को देख सकते हैं और अमेरिका की इकॉनमी में अपनी स्किल से मदद कर सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×