चीन के हेल्थ सेक्टर की डिमांड को पूरा करने के लिए अफ्रीका से गधे चोरी किए जा रहे हैं. चीन में जिलेटिन की मांग की वजह से अफ्रीकी देशों से कालाबाजारी के जरिए गधों की खाल को चीन भेजा जा रहा है. इस वजह से अफ्रीका के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अफ्रीका में काफी संख्या में लोग खेती के काम और भारी सामानों की ढुलाई के लिए गधों पर निर्भर होते हैं.
हाल ही में यहां जोसेफ कामोनजो कारियूकी के 3 गधे लापता हो गए थे, बाद में इन सबके अवशेष बरामद हुए.
केन्या से लेकर बुरकिनी फासो, मिस्र से लेकर नाइजीरिया तक के एनिमल राइट्स ग्रुप का कहना है कि गधे के खाल की कालाबाजारी करने वाले चीन में जेलिटिन की मांग को पूरा करने के लिए गधों को मारकर उनकी खाल को निकालते हैं.
गधे की खाल से बनता है जिलेटिन
जिलेटिन गधे की खाल से बनता है. इसका इस्तेमाल हेल्थ सेक्टर में होता है. एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट का कहना है कि चीन में गधों की संख्या में कमी आने से अब इसकी आपूर्ति अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका से हो रही है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ‘स्वस्थ शाकाहार’ की सलाह देने पर ट्रोल हुआ स्वास्थ्य मंत्रालय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)