ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण 15 फरवरी को 

जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य का कुछ भाग चंद्रमा के कारण दिखाई नहीं देता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2018 के पहले चंद्रग्रहण के बाद अब गुरुवार को कई देशों में साल का पहला सूर्यग्रहण भी देखने को मिलेगा.

साउथ अमेरिका, ब्राजील समेत कुछ अन्‍य देशों के लोगों को सूर्यग्रहण देखने को मिल सकता है. भारतीय समय के मुताबिक, ये सूर्यग्रहण 15 फरवरी की आधी रात 12.25 बजे से शुरू होकर 16 फरवरी तड़के 4.18 बजे तक रहेगा. ये आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखाई देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2018 में पांच ग्रहण (3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण) होने हैं. पहला सूर्यग्रहण 15 फरवरी को है. इसके बाद ये 13 जुलाई और 11 अगस्त को होगा. पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को हो चुका है और दूसरा 27-28 जुलाई को होगा.

सूर्यग्रहण क्या है?

जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य का कुछ भाग चंद्रमा के कारण दिखाई नहीं देता है. इस स्थिति को सूर्यग्रहण कहते हैं. जब सूर्य पूरी तरह चंद्रमा के पीछे छुप जाता है, तो उसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहते हैं. कुछ भाग छिपने को आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं.

क्या जानवरों के व्यवहार में परिवर्तन आता है?

सूर्यग्रहण के दौरान प्रकाश और तापमान में अचानक अंतर आने से कुछ जानवरों के व्यवहार में बदलाव दिखने लगता है. झिंगुर, उल्‍लू और कुछ पक्षी इस दौरान चहलकदमी करने लगते हैं. मछलियों और पालतू जानवरों में भी कई तरह के परिवर्तन दिखते हैं.

भारत और सूर्यग्रहण

भारत में सूर्यग्रहण को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. सूर्य को भगवान मानने वाले इस देश में सूर्यग्रहण के दिन पूजा, दान-दक्षिणा और स्नान की मान्यताएं हैं. सूर्यग्रहण को धर्म-कर्म से जोड़कर देखने वाले लोग राशियों पर इसके ‘असर’ को बेहद गंभीरता से लेते हैं. साथ ही कुछ लोग इस घटना का प्रभाव जानने के लिए ज्योतिषियों की भी मदद लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सूर्यग्रहण से अबतक दुनिया ने क्या सीखा, जानिए दिलचस्प बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×