ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने माना जम्मू-कश्मीर ‘भारतीय राज्य’

पाकिस्तान ने UNHRC में कहा, भारत ने कश्मीर को जेल में बदल दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर को लेकर बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जिनेवा में एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है, कि क्या पाकिस्तान ने मान लिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में हिस्सा लेने जिनेवा पहुंचे हैं. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर को ‘भारतीय राज्य’ बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में देखिए- क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री

इस वीडियो में शाह महमूद कुरैशी भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान वह कश्मीर को भारतीय राज्य बता रहे हैं. बता दें, पाकिस्तान अब तक जम्मू-कश्मीर को भारत प्रशासित कश्मीर कहता आया है.

पाकिस्तान ने UNHRC में कहा, भारत ने कश्मीर को जेल में बदल दिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत पर कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया.

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ने कश्मीर को एक जेल में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि बीते छह हफ्तों से हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता नजरबंद हैं. उन्होंने कहा कि 'अधिकृत कश्मीर' को दुनिया की सबसे बड़ी जेल बना दिया गया है.

उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा, “आप सभी को हमने बीबीसी की रिपोर्ट की कॉपी दी है. आप उसे पढ़ लें, जिसमें कश्मीरी खुद अपने मुंह से अपने ऊपर होने वाले जुल्म का बयान कर रहे हैं.”

कुरैशी ने कहा कि भारत अपने आपको दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताता है जबकि वह कश्मीरी बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक बनाना चाहता है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश मीडिया ने कश्मीर में हो रहे जुल्म को बेनकाब किया है. वहां दवाओं की भारी कमी है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह कश्मीर मसले को हल कराने के लिए दखल दे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×