ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्मनी ने भारत, UK समेत 5 देशों को ट्रेवल प्रतिबंधों में छूट दी

Delta Variant से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन हटाया जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्मनी की स्वास्थ्य एजेंसी ने 5 जुलाई को कहा कि कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से जूझ रहे कई देशों पर से ट्रेवल बैन (Germany Travel Ban) हटाया जाएगा. इन देशों में यूके, भारत के अलावा तीन और देश शामिल हैं. रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (RKI) ने कहा, "भारत, नेपाल, रूस, पुर्तगाल और यूके की श्रेणी वायरस वेरिएंट देशों से बदलकर ज्यादा घटना वाले इलाके कर दी जाएगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बदलाव से इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए राहत होगी. जो लोग जर्मन नागरिक या निवासी नहीं हैं, वो इन देशों से जर्मनी आ सकेंगे. हालांकि, उन्हें क्वॉरंटीन और टेस्टिंग नियम मानने होंगे.

जर्मनी ने 'वायरस वेरिएंट देश' नाम की एक ट्रेवल केटेगरी बनाई थी. इसका मकसद उन कोरोनावायरस वेरिएंट को रोकना था, जो अभी तक जर्मनी में ज्यादा नहीं फैले हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पिछले हफ्ते जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पाहन ने कहा था कि डेल्टा वैरिएंट अब देश में डॉमिनेंट बन रहा है, मतलब कि इस वेरिएंट से प्रभावित देशों से बैन हट सकता है.

स्पाहन ने कहा था, "डेल्टा के फैलने की बढ़ती रफ्तार और वैक्सीनों के इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाए जाने को देखकर हम स्थिति को कुछ दिन में देखेंगे."

2 जुलाई को ब्रिटेन दौरे के दौरान चांसलर एंजेला मर्कल ने भी जर्मनी के ट्रेवल बैन में ढील देने के संकेत दिए थे. पिछले महीने मर्कल ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए सख्त प्रतिबंध और लंबे क्वॉरंटीन की वकालत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×