ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब ह्यूस्टन के ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में आया नेहरू का जिक्र...

‘हाउडी मोदी’ इवेंट में डेमोक्रेट स्टेनी होयर ने पेश किया काउंटर नेरेटिव 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' आयोजित हुआ. इस इवेंट को लेकर सभी की निगाहें पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी थीं. हालांकि इवेंट में इन दोनों के भाषण से पहले डेमोक्रेट स्टेनी होयर के भाषण ने भी काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

दरअसल अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के मेजॉरिटी लीडर होयर ने महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का जिक्र कर काउंटर नेरेटिव पेश किया.

'हाउडी मोदी' इवेंट में होयर ने कहा, ''अमेरिका की तरह ही, (भारत) को भी अपनी पुरानी सभ्यता पर गर्व है, गांधी के संदेशों, बहुलतावादी और हर इंसान के मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के तौर पर भारत के लिए नेहरू के विजन के हिसाब से भविष्य सुरक्षित करने के लिए.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा,

‘’भारतीय आजादी के जनक महात्मा गांधी, जिनकी 150वीं जयंती हम 2 अक्टूबर को मनाएंगे, उन्होंने एक बार लोकतंत्र को इस तरह परिभाषित किया था, ‘’कुछ ऐसा, जिससे कमजोर को भी ताकतवर के बराबर मौका मिले.’’ 
स्टेनी होयर, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव मेजॉरिटी लीडर

नेहरू पर होयर का यह भाषण उसी दिन आया, जिस दिन मोदी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के अस्तित्व के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया. शाह ने कहा कि नेहरू अगर पाकिस्तान के साथ असमय सीजफायर का ऐलान नहीं करते तो PoK अस्तित्व में नहीं आता. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था, जब मोदी सरकार से जुड़े किसी नेता ने नेहरू को निशाना बनाया हो. दरअसल खुद पीएम मोदी भी ऐसा कर चुके हैं.

होयर के भाषण में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि उन्होंने 'बहुलतावादी और मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र' का जिक्र ऐसे समय में किया है, जब कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×