ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान: बढ़ती महंगाई मुझे कई दफा रातों को जगाती है- इमरान खान

Imran Khan ने अपने लाइव एयर प्रोग्राम 'आप का वजीर-ए-आजम, आप की साथ' में कही यह बात

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई को लेकर अब वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) भी परेशान हो गए हैं. उन्होंने रविवार, 23 जनवरी को कहा कि बढ़ती महंगाई एक ऐसा मुद्दा है जो कभी-कभी उन्हें रात में जगाए रखता है. लेकिन यह पाकिस्तान का कोई विशेष मुद्दा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इमरान खान ने अपने लाइव एयर प्रोग्राम 'आप का वजीर-ए-आजम, आप की साथ' में कहा कि, "महंगाई दो चरण में होती है. जब हम सरकार में आए, तो हमें बड़े पैमाने पर चालू खाते के घाटे से निपटना पड़ा, इसके कारण आयात की कीमतों में भारी उछाल आया. वह उस समय था और अब महंगाई कोरोना के कारण है."

उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम महामारी के कारण 30 साल की रिकॉर्ड महंगाई का सामना कर रहा है.

एक सवाल के जवाब में इमरान खान ने कहा कि वह शहबाज शरीफ को देश का अपराधी के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, "शहबाज से न मिलने के लिए मुझे कहा जाता है क्योंकि वह विपक्ष के नेता हैं. लेकिन मैं उन्हें देश के अपराधी के रूप में देखता हूं."

पूर्व पीएम नवाज शरीफ के बारे में क्या बोले इमरान? 

नवाज शरीफ के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह उनके पाकिस्तान आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि वह आज, कल लंदन से आएंगे. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह वापस आ जाए. वह नहीं आएंगे क्योंकि वह पैसे से प्यार करता है और पाकिस्तान वापस आकर पैसों को खोना नहीं चाहते. ये वे लोग हैं जिनका समय खत्म हो गया है."

इमरान खान ने कहा, "कुछ लोग वहां पोलो खेल रहे हैं, रोल्स रॉयस की सवारी कर रहे हैं. यहां तक ​​कि शाही परिवार भी इतना पैसा खर्च नहीं करता. वे पाकिस्तान क्यों आएंगे? वे 2017 से लंदन में हैं और हम 2018 में सत्ता में आए हैं."

मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान के बयान के बाद ट्वीट किया, "इमरान खान एक ऐसे व्यक्ति की तरह लग रहे हैं जो न केवल हार गया है बल्कि अपनी हार को भी स्वीकार कर लिया है. सरकार में उन्हें चार साल हो गए और वह अभी भी केवल रो रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×