ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या की संपत्ति नीलामी से 963 करोड़ आए, बाकी की भी आस जगी

भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ भारतीय बैंकों को ब्रिटेन की हाईकोर्ट से बड़ी जीत मिली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बैंकों ने शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति नीलामी कर 963 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है. एसबीआई के एमडी अरिजित बसु ने ये जानकारी दी है. इसके अलावा सभी बैंक विजय माल्या पर बकायों की अधिक से अधिक वसूली के लिए ब्रिटेन की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

भारत की बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन लेकर लंदन फरार हो गया है. अरिजित बसु ने कहा, ब्रिटेन की अदालत ने अब माल्या की प्रॉपर्टी की जांच करने और जब्त करने का अधिकार दे दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बसु ने कहा, ‘‘हम यहां तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं, क्योंकि सरकार समेत कई एजेंसियों ने मिल-जुलकर काफी कोशिश की है. हम अदालत के आदेश से काफी खुश हैं. हमें उम्मीद है इस तरह के आदेश से हम बकाया रुपया वसूल लेंगे.''

कई देशों में कई तरह के कानून हैं, जो हमें सीमा पार भी पहुंच देते हैं. हमने जो कोशिश की, उससे हमें दुनियाभर में संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिला. हमारे पास जो संपत्तियां हैं, हमें लगता है कि यदि पूरी वसूली नहीं भी हो पायी, तब भी हमारे बकाए की ठीक-ठाक वसूली हो जाएगी.
अरिजित बसु, एमडी, एसबीआई

बता दें, भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ भारतीय बैंकों को ब्रिटेन की हाईकोर्ट से बड़ी जीत मिली है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि माल्या से कर्ज वसूली के लिए उसकी प्रॉपर्टी बेची जा सकती है. भारत के 13 बैंकों को माल्या से 9000 करोड़ रुपए की वसूली करनी है.

ब्रिटिश हाईकोर्ट ने लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में माल्या की प्रॉपर्टी में अधिकारियों को जाने की मंजूरी दे दी है. अदालत ने कहा कि अधिकारी और उनके एजेंट टेविन वेलविन में माल्या की प्रॉपर्टी लेडीवॉक और ब्रेम्बल लॉज में जा सकते हैं. माल्या भारत से आने के बाद यही डेरा जमाए बैठा है.

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन कोर्ट ने माल्या से कहा- बैंकों को केस लड़ने का खर्च तो दो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×