ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका-ईरान तनाव का असरःईरानी आसमान से नहीं गुजरेंगे भारतीय विमान

एतिहाद और यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी रद्द की ईरानी एयरस्पेस से उड़ानें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर हवाई यात्राओं पर पड़ा है. शनिवार को सभी इंडियन एयरलाइंस कंपनियों ने डायरेक्टरेर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की सलाह पर यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी एयरस्पेस के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है.

एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि वे फ्लाइट के वैकल्पिक रूट पर विचार करेंगे. बता दें, इससे पहले दुनिया की कई एयरलाइंस कंपनियां ईरानी एयरस्पेस में न जाने का ऐलान कर चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एतिहाद ने भी ईरानी एयरस्पेस से उड़ानों को किया रद्द

अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने भी ईरानी हवाई क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों को फिलहाल रद्द कर दिया है. एतिहाद एयरलाइन ने भी तनाव कम होने तक कई रूट्स पर वैकल्पिक रूट्स का इस्तेमाल करने की बात कही है.

अमेरिकी फेडरल एविएशन प्रशासन के निर्णय के बाद, ईरान के कंट्रोल वाले एयर स्पेस में अमेरिकी एयरलाइन संचालन को प्रतिबंधित करने के लिए, एतिहाद एयरवेज नेयूएई जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी और अन्य एयरलाइनों के साथ मिलकर सलाह-मशविरा किया.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी रद्द की उड़ानें

इससे पहले अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूयॉर्क/नेवार्क से मुंबई की उड़ानें रद्द कर दी थीं. कंपनी ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया है. कंपनी ने कहा कि यह उड़ान ईरान के एयरस्पेस से होकर गुजरती है. लिहाजा, सुरक्षा कारणों से इन उड़ानों को रद्द किया जा रहा है.

कंपनी ने बयान में कहा-

‘‘यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान में चल रही घटनाओं के मद्देनजर ईरान के हवाईक्षेत्र से गुजरने वाली भारतीय उड़ानों की सुरक्षा समीक्षा की और न्यूयॉर्क/नेवार्क से मुंबई की उड़ान को निलंबित करने का निर्णय लिया.’’

कंपनी ने कहा कि पहले से टिकट ले चुके यात्रियों को यूनाइटेड एयरलाइंस की वैकल्पिक सेवाओं का टिकट दिया जाएगा. एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि यात्रा के रूट में बदलाव के कारण अब इस उड़ान के यात्रियों को ज्यादा समय लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×