ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान की चेतावनी: अमेरिका की हरकतों का देंगे करारा जवाब

ईरान ने गिराया था अमेरिका का ड्रोन, इसके बाद से बढ़ गया है दोनों देशों में तनाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने कहा है कि वो अमेरिका की किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा.

न्यूज एजेंसी तनसिम से बात करते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा, ‘ चाहे वे कोई भी फैसला करें, हम उन्हें ईरान की सीमा का उल्लंघन नहीं करने देंगे. ईरान अमेरिका की किसी भी कार्रवाई या धमकी का जवाब देगा. ’

ईरान की सेमी ऑफिशियल न्यूज एजेंसी तनसिम के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में ये बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं शनिवार को ईरान की सेना के प्रवक्ता अबोलफजल शेकरची ने कहा कि ‘ईरान के दुश्मनों, खासकर अमेरिका और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों की कोई भी गलती बारूद के ढेर में आग लगाने जैसी होगी. इस आग में अमेरिका और उसके सहयोगी पूरी तरह राख हो जाएंगे.

अमेरिकी ड्रोन को गिराने के बाद बढ़ा तनाव

बता दें अमेरिका के एक ड्रोन को ईरान ने मार गिराया था. इसके बाद से ही दोनों देशों में बयानबाजी शुरू हो गई थी. ईरान का दावा है कि उसने अपनी जमीन के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को उड़ाया है. वहीं अमेरिका का कहना है कि ड्रोन इंटरनेशन एयरस्पेस के ऊपर था.

इस बीच ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना को ईरान की कार्रवाई का जवाब देने का आदेश दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने इसे रोक दिया.

अमेरिकी कार्रवाई को रोकने को लेकर ट्रंप ने कहा कि इसमें 150 निर्दोष नागरिकों की जान चली जाती. इसलिए कार्रवाई को रोकने का फैसला लिया गया. अमेरिका ने इस बात का इशारा भी किया है कि वो ईरान से बाच करने के लिए तैयार है.

अमेरिका पहले ही अपने हवाई जहाजों को ईरानी एयरस्पेस के ऊपर उड़ने से मना कर चुका है. वहीं ईरान का कहना है कि हरमुज स्ट्रेट समेत उसके एयरस्पेस में सभी प्लेन सुरक्षित हैं और उड़ान भर सकते हैं.

पिछले हफ्ते अमेरिका के सहयोगी देश सऊदी अरब ने ईरान पर दो ऑयल टेंकर पर हमला करने का आरोप लगाया था. हालांकि ईरान ने इस बात से इंकार किया था.

पढ़ें ये भी: ट्रंप ने बताया-ड्रोन गिरने के बाद भी क्यों नहीं किया ईरान पर अटैक?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×