ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन ने की 'तत्काल युद्धविराम' की मांग, क्या बोले नेतन्याहू?

Israel-Hamas War को एक महीने हो गए हैं, गाजा में अब तक 9,700 लोगों की मौत हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच जारी जंग को रविवार, 5 नवंबर को एक महीने पूरे हो गए हैं. 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. अब तक इस युद्ध में 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

रविवार, 5 नवंबर को फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 'तत्काल युद्धविराम' का आह्वान किया है. वहीं बेंजामिन नेतन्याहू ने इससे साफ इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स

  • अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने रविवार, 5 नंवबर को वेस्ट बैंक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. राष्ट्रपति अब्बास ने कहा है कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण गाजा पट्टी में सत्ता में तभी लौट सकता है जब इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के लिए "व्यापक राजनीतिक समाधान" खोजा जाए.

अब्बास ने यह भी कहा कि "तत्काल युद्धविराम" होना चाहिए और मानवीय सहायता को गाजा में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.
  • इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांगों के बावजूद गाजा में युद्धविराम से इनकार किया है. दक्षिणी इजरायल में रेमन एयरबेस पर पायलटों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे बंधकों की वापसी के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा."facilities 

"हम अपने दुश्मनों और दोस्तों, दोनों से यह चाहते हैं कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम उन्हें हरा नहीं देते हैं."
बेंजामिन नेतन्याहू
  • दक्षिणी गाजा में स्थित अल-मगजी शरणार्थी शिविर में हुए धमाके में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शरणार्थी शिविर में धमाका इजरायली हवाई हमले के कारण हुआ है.

  • वेस्ट बैंक में स्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाजा में युद्ध के प्रभाव पर नए आंकड़े पेश किए हैं. इसके मुताबिक, गाजा की 50% से अधिक घर तबाह हो गए हैं. लगभग 70% आबादी विस्थापित है. 35 में से 16 अस्पताल बंद हो गए हैं. UNRWA की 42 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं कम से कम सात चर्च और 55 मस्जिदों को नुकसान हुआ है.

  • इजराइल का कहना है कि उसने गाजा में 11,000 से अधिक "आतंकवादी संगठनों से संबंधित ठिकानों" पर हमला किया है और 7 अक्टूबर से अकेले गाजा शहर पर 10,000 से अधिक बम गिराए हैं.

  • संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुताबिक, गाजा में 15 लाख लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं. OCHA के मुताबिक, 7,10,275 लोग UNRWA द्वारा संचालित 149 शिविरों में हैं. वहीं 1,22,000 अस्पतालों, चर्चों और सार्वजनिक भवनों में हैं; 1,09,755 89 गैर-UNRWA स्कूलों में हैं. वहीं बचे हुए लोग दूसरे के घरों में रह रहे हैं.

  • फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,770 हो गई है, जिसमें 4,880 बच्चे भी शामिल हैं.

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की. ट्रूडो ने अपने X अकाउंट पर लिखा, मैंने अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, इजरायल के लिए कनाडा के समर्थन और अपनी रक्षा के उसके अधिकार की बात को दोहराया है.

  • 300 से अधिक अमेरिकियों, संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासियों और उनके परिवारों को गाजा पट्टी से निकाला गया है. व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर ने सीबीएस न्यूज से कहा, अभी भी गाजा में बहुत सारे अमेरिकी फंसे हुए हैं.

  • गाजा में जारी इजरायल की बमबारी के विरोध में कई देशों के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वाशिंगटन डीसी शहर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए और गाजा में संघर्ष विराम करने की मांग की. वहीं युद्धविराम की मांग को लेकर लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर हजारों फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान झड़प में चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए और 29 लोगों को हिरासत में लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×