Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी कैंप में आवासीय घरों पर इजरायली मिसाइल और तोपखाने के हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की खबर है. एक तरफ गाजा में इजरायली हमले जारी हैं, वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा को बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता पहुंचाने के प्रस्ताव के लिए मतदान किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अकाल और घातक महामारी के खतरे को रोकने के प्रयास में गाजा को बड़े पैमाने पर सहायता पहुंचाने के प्रस्ताव के लिए मतदान किया है लेकिन इस प्रस्ताव में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम नहीं शामिल था. इसके बजाय, इसने केवल "शत्रुता की स्थायी समाप्ति के लिए परिस्थितियां" बनाने की अपील की.
संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस ने 22 दिसंबर के मतदान में भाग नहीं लिया, जिसमें कई दिनों की देरी हुई क्योंकि राजनयिकों ने अमेरिका, इजरायल के निकटतम सहयोगी की ओर से वीटो से बचने की मांग की थी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को संदेह था कि युद्धविराम के बिना अकेले समाधान से प्रभावी राहत अभियान के लिए परिस्थितियां तैयार होंगी. गुटेरेस ने सोशल मीडिया पर कहा...
"मुझे उम्मीद है कि आज का सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव बहुत जरूरी सहायता की डिलीवरी में सुधार करने में मदद कर सकता है, लेकिन गाजा में लोगों की सख्त जरूरतों को पूरा करने और उनके चल रहे दुःस्वप्न को समाप्त करने के लिए मानवीय संघर्ष विराम ही एकमात्र तरीका है."
अधिक महिलाएं-बच्चे की मौत, 136 यूएन कार्यकर्ताओं की मौत
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के सैन्य हमले में गाजा में मारे गए 20,057 लोगों में से लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे थे, जबकि इसी अवधि के दौरान अन्य 53,320 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस क्षेत्र में वर्तमान में छह आश्रय स्थल हैं, जिनमें लगभग 61,000 विस्थापित लोग रहते हैं और युद्ध से पहले यह 90,000 लोगों का घर था.
फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा और एक पत्रकार समूह की रिपोर्ट है कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 310 चिकित्सक और 82 फिलिस्तीनी पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे गए हैं.
गुटेरेस ने गाजा में मारे गए संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने 7 अक्टूबर से युद्ध में 136 यूएन के कार्यकर्ताओं के मारे जाने का दावा किया है.
गाजा में 5 लाख से अधिक लोग भूख से जूझ रहे
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में पांच लाख से अधिक लोग भूख से मर रहे हैं क्योंकि युद्ध से घिरे क्षेत्र में पर्याप्त भोजन नहीं पहुंचा है क्योंकि इजरायल ने 10 सप्ताह से अधिक समय से हवाई हमलों और जमीनी अभियानों का अपना जोरदार अभियान जारी रखा है.
इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास की ओर से दक्षिणी इजरायल पर हमले में 1,200 लोग मारे गए थे. उसके बाद इजरायल के जमीनी हमले में 130 से अधिक सैनिक मारे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)