अमेजन के फाउंडर और CEO जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं लेकिन उनकी कंपनी के कर्मचारी उनकी कंजूसी से नाराज हैं.
अमेजन के कर्मचारियों का कहना है कि अमेजन के प्रोमोटर तो जमकर पैसा कमा रहे हैं लेकिन कर्मचारियों को सैलरी देने में दिलदार नहीं हैं. बेजोस की नेटवर्थ अब करीब 150 अरब डॉलर पहुंच गई है. पिछले एक साल में तो खास तौर पर उनकी संपत्ति तूफानी रफ्तार से बढ़ी है.
दौलत बढ़ने की रफ्तार देखिए- 1 जून से लेकर अब तक बेजोस ने 5 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ा लिए हैं. उनके पीछे माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बिल गेट्स हैं.
लेकिन अमेजन के कर्मचारियों ने इससे खुश होने की बजाए ट्विटर में अपनी नाराजगी जाहिर की. जैसे एक ट्वीट में कहा गया कि जैफ बेजोस की दौलत तेजी से बढ़ रही है लेकिन कर्मचारियों की नहीं.
अमेजन के कई कर्मचारियों का आरोप है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कंपनी में काम करने वालों के जेब खाली हैं. वो अपने कर्मचारियों को बाजिब सैलरी नहीं देता इसलिए उसे विलेन कहा जाता है.
ट्विटर में लोगों ने इल्जाम लगाया है कि अमेजन कम सैलरी देता है और काम ज्यादा कराता है. एक ट्विटर यूजर ने ये भी कहा कि दुनियाभर में कंपनी के कार्यकर्ता हड़ताल करने पर मजबूर हैं.
जर्मनी, पोलैंड, स्पेन में हो चुकी है हड़ताल
जर्मनी में अमेजन के बहुत से कर्मचारियों ने खराब हालात का आरोप लगाते हुए हड़ताल की थी. इससे पहले स्पेन और पोलैंड में भी हड़ताल की खबरें आई थीं. अमेजन जैसी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले कम वेतन पर कई बार बहस होती रही हैं.
जर्मनी में हड़ताल पर गए कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट करे, जिससे उनके काम करने की परिस्थितियों को सुधारा जाए. हड़ताल ऐसे समय हुई है जब कंपनी अपने प्राइम डे सेल की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने अपने बचाव में कहा है कि इस हड़ताल में साथ देने वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है, इससे उनकी प्राइम डे डिलिवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अमेजन ने ये भी कहा कि वो अपने हर कर्मचारी को सही वेतन और भत्ते देता है. उनके पर्मानेंट स्टाफ को दो साल के बाद 14 डॉलर प्रति घंटे से ज्यादा का वेतन मिलता है. Reuters को भेजे ई-मेल में अमेजन ने दावा किया है कि कंपनी काम करने के लिए बेहतरीन जगह है जहां कर्मचारी काफी कुछ सीख सकते हैं
अमेजन के कर्मचारियों के समर्थन में US के सीनेटर बर्नी सैंडर्स भी उतर आए हैं. सैंडर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक तरफ बेजोस की संपत्ति 275 मिलियन डॉलर प्रति दिन बढ़ रही है, वहीं अमेजन के कर्मचारियों को बाथरूम ब्रेक तक लेने नहीं दिया जाता और उनका वेतन बेहद कम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)