ADVERTISEMENTREMOVE AD

US राष्ट्रपति चुनाव के लिए बाइडेन का नामांकन,बोले-मेरे लिए उपलब्धि

डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने कन्वेन्शन के दूसरे दिन ऑनलाइन वोटिंग के जरिए बाइडेन का नामांकन तय किया. पार्टी ने बाइडेन को साहस से भरा एक ऐसा शख्स बताया है जो चार साल के ट्रंप शासन को उखाड़ फेंकने का माद्दा रखते हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार सभी 50 राज्यों और 7 संघ शासित प्रदेशों में ऑनलाइन वोटिंग हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो बाइडन ने फैसला सुनते ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कहा कि-

“मैं अपनी हृदय की गहराइयों से आप सभी का धन्यवाद करता है. बहुत-बहुत धन्यवाद. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.”
जो बाइडन, न, डेमोक्रेडिटक पार्टी

हालांकि राष्ट्रपति पद के लिए उनका नामांकन एक औपचाराकिता ही थी क्योंकि उनकी उम्मीदवारी पर जून में ही सहमति बन चुकी थी. तब बाइडन को 3,900 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका था.

कन्वेन्शन में दूसरे दिन क्या हुआ?

कन्वेंशन के दूसरे दिन वक्ताओं ने ट्रंप पर जोरदार हमला किया और मतदाताओं से बाइडेन को सपोर्ट करने की अपील की. वक्ताओं में 95 वर्षीय जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन जैसी दिग्गज शामिल थीं. बिल क्लिंटन ने अपने प्रेजेंटेशन में कहा कि,

ऐसे समय में ओवल ऑफिस को कमांड सेंटर होना चाहिए, लेकिन वो तो स्टॉर्म सेंटर बन चुका है. बस एक चीज है जो कभी बदलती नहीं दिखती वो है उनका अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को नकारना और आरोप किसी और पर लगाना.
बिल क्लिंटन

जो की पत्नी और पेंसिलवेनिया की शिक्षाविद् जिल बाइडेन अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा- ''1972 में जो बाइडन की पहली पत्नी और बेटी की कार हादसे में हुई मौत जो कि अब बाइडेन के व्यक्तित्व का हिस्सा हैं. आप अपने परिवार को एक कैसे बनाएंगे ? “ठीक वैसे ही जैसे एक राष्ट्र को एक बनाते हैं, प्यार और समझदारी से. संवेदनशीलता के छोटे छोटे प्रदर्शन से, बहादुरी से और अडिग विश्वास से. इसके लिए सभी अमेरिकियों को साथ आना होगा और वो आ रहे हैं.''

हमने ये साबित कर दिया है कि ये देश आज भी करुणा और हिम्मत से चलता है. और अमेरिका की इसी भावना को बचाने के लिए जो बाइडेन संघर्ष कर रहे हैं.
जिल बाइडेन, जो की पत्नी

मंगलवार को कन्वेंशन की हाइलाइट्स में 16 सबसे कम उम्र के डेमोक्रेट्स का शामिल होना भी था. इनमें स्टेसी अब्राम्स भी थीं, जिन्हें जॉर्जिया के गवर्नर पद के लिए 2018 में बहुत कम मार्जिन से हार मिली थी.

“कायर राष्ट्रपति के खिलाफ खड़े हुए जो बाइडेन अपनी हिम्मत से चुनौतियों का सामना करके दिखाएंगे. चुनौतियों से भाग कर या दूसरों पर आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागेंगे.”
स्टेसी अब्राम्स

रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व स्टेट सेक्रेटरी कॉलिन पॉवेल ने भी वीडियो आधारित संदेश में बाइडेन के समर्थन के साथ ट्रंप की आलोचना की है.

कन्वेंशन में राष्ट्रपति ट्रंप की जमकर आलोचना हो रही है. कंवेन्शन के पहले दिन मिशेल ओबामा ने कहा था कि ट्रंप के अंदर राष्ट्रपति पद के लिए जो व्यक्तित्व और सलीके जरूरी होते हैं, वो बिल्कुल नहीं हैं. पूर्व राष्ट्रपति ओबामा बुधवार को अपनी बात रखेंगे. उनके साथ कमला हैरिस और जो बाइडन के साथ ही पिछले चुनावों की दावेदार हिलेरी क्लिंटन भी होंगी.

मंगलवार को एरिजोना में ट्रंप ने ओबामा दंपत्ति की आलोचनाओं का जवाब दिया और कहा ''मुझे लगता है वो भाषण काफी बिखरा हुआ था. गुरुवार को मैं लाइव रहूंगा.''

अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति 3 नवंबर, 2020 को मिल जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×