ADVERTISEMENTREMOVE AD

US को बांटने वाले ट्रंप की नहीं,जोड़ने वाले बाइडेन की जरूरत: केसैक

पहले से रिकॉर्ड की गई स्पीच में केसैक ने क्या-क्या कहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में ओहायो के पूर्व गवर्नर जॉन केसैक ने सोमवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ''मैं एक आजीवन रिपब्लिकन हूं, लेकिन यह जुड़ाव मेरे देश के प्रति मेरी जिम्मेदारी के सामने दूसरा स्थान रखता है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले से रिकॉर्ड की गई स्पीच में केसैक ने क्या-क्या कहा

पहले से रिकॉर्ड की गई स्पीच में केसैक ने कहा, ‘’हममें से कई लोग पिछले चार सालों से मौजूदा राह के बारे में काफी चिंतित हैं. यह एक ऐसी राह है जो हमारे नागरिकों के बीच विभाजन, शिथिलता, गैर-जिम्मेदारी की तरफ जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमें एक राष्ट्रपति गलत राह पर ले जा रहा है. वह उससे पहले के हमारे सभी अच्छे नेताओं से अलग है, जिन्होंने हमें एकजुट करने के लिए काम किया था.’’

केसैक ने कहा,

  • ''मुझे यकीन है कि रिपब्लिकन और निर्दलीय, जो एक डेमोक्रेट का समर्थन करने की कल्पना नहीं कर सकते, उन्हें आशंका है कि जो (बाइडेन) शार्प लेफ्ट हो सकते हैं और उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. मैं ऐसा नहीं मानता...वह विश्वासयोग्य और सम्मानजनक हैं.''
  • ''हम सब देख सकते हैं कि आज हमारे देश में क्या चल रहा है और सभी सवाल जो हमारे सामने हैं, और किसी भी व्यक्ति या पार्टी के पास सभी जवाब नहीं हैं, लेकिन हम जो जानते हैं वो यह है कि हम आज जो देख रहे हैं, उससे बेहतर कर सकते हैं. मुझे पता है कि जो बाइडेन, अपने अनुभव, अपने विवेक और अपनी शालीनता के साथ, उस बेहतर राह को खोजने में मदद करने के लिए हमें एक साथ ला सकते हैं.''

अपनी स्पीच के वीडियो में केसैक ऐसी जगह खड़े दिखते हैं, जहां से दो रास्ते निकल रहे हैं, इसे एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.

पहले से रिकॉर्ड की गई स्पीच में केसैक ने क्या-क्या कहा

बता दें कि केसैक साल 2016 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में शामिल हुए थे, हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली थी.

कन्वेंशन की पहली रात के दौरान सोमवार को बोलने वाले केसैक कुछ रिपब्लिकन में से एक थे, हालांकि वह इनमें सबसे प्रमुख थे. बाकियों में पूर्व स्टेटन आईलैंड रिप्रजेंटेटिव सुसान मोलिनारी और पूर्व न्यू जर्सी गवर्नर क्रिस्टीन टॉड व्हिटमैन शामिल थीं.

मोलिनारी ने कहा कि वह ट्रंप को लंबे वक्त से जानती हैं और वह काफी निराशाजनक हैं.

सोमवार को केसैक की स्पीच से पहले ट्रंप ने कहा कि केसैक एक रिपब्लिकन के रूप में लूजर थे और एक डेमोक्रेट के रूप में भी लूजर होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×