ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनाव जीता तो H1-B वीजा निलंबन होगा रद्द: बाइडेन

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जो बाइडेन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो एच-1बी वीजा पर लागू अस्थायी निलंबन को खत्म कर देंगे. बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने 23 जून को एच-1बी वीजा और बाकी विदेशी कार्य वीजा को 2020 के आखिर तक निलंबित कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एच-1बी वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय है. यह एक नॉन-इमीग्रेंट वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विशेष कामों में विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जिनके लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है. 

बाइडेन ने एक डिजिटल टाउन हॉल बैठक में एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘उन्होंने (डोनाल्ड ट्रंप) इस साल के बाकी समय में एच-1बी वीजा को समाप्त कर दिया. ऐसा मेरे प्रशासन में नहीं होगा.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी वीजा पर आए लोगों ने इस देश का निर्माण किया है.’’

बाइडेन ने कहा, ‘‘(अपने कार्यकाल के) पहले दिन मैं 1.1 करोड़ दस्तावेज रहित इमीग्रेंट्स की नागरिकता की राह आसान करने के लिए कांग्रेस में विधायी इमीग्रेशन सुधार बिल भेजने जा रहा हूं. इन लोगों ने इस देश के लिए बहुत ज्यादा योगदान दिया है, जिसमें (एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह) एएपीआई समुदाय के 17 लाख लोग शामिल हैं.’’ 

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनकी इमीग्रेशन पॉलिसी परिवारों को एक साथ रखने के लिए बनाई गई है. उन्होंने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उनकी इमीग्रेशन पॉलिसी को क्रूर बताया है. बाइडेन ने कहा कि वह मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध को रद्द कर देंगे, अमेरिकी मूल्यों और ऐतिहासिक नेतृत्व के हिसाब से शरणार्थी प्रवेश को बहाल करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×