हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइडेन-पुतिन की बैठक: ‘राजनयिकों को वापस भेजने पर सहमति’

इस बैठक को लेकर किसी बहुत बड़े हलचल की उम्मीद नहीं थी लेकिन दुनियाभर की नजर इन दो राष्ट्राध्यक्षों पर टिकी हुई थी.

Published
बाइडेन-पुतिन की बैठक: ‘राजनयिकों को वापस भेजने पर सहमति’
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अमेरिका और रूस में चल रहे मतभेदों के बीच बुधवार को जो बाइडेन (Joe Biden) और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुलाकात हुई. राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन की ये व्लादिमीर पुतिन से पहली मुलाकात थी. इसको लेकर किसी बहुत बड़े हलचल की उम्मीद नहीं थी लेकिन दुनियाभर की नजर इन दो महाशक्तियों के राष्ट्राध्यक्षों पर टिकी हुई थी. बाइडेन के साथ बैठक के बाद व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसे कुल मिलाकर 'प्रोडक्टिव' बताया. जिनेवा में पत्रकारों से पुतिन ने कहा-"ये एक ठोस मुलाकात थी और एक ऐसे माहौल में हुई है जिसका मकसद ही रिजल्ट हासिल करना था".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि जो बाइडेन ने उन्हें व्हाइट हाउस के लिए इनवाइट नहीं किया है. पुतिन का कहना है कि ऐसी मुलाकात के लिए सारी शर्तों का सही होना जरूरी होता है.

डिप्लोमेट्स और साइबर सुरक्षा पर क्या बोले पुतिन?

व्लादिमिर पुतिन ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि दोनों देश अब अपने राजनयिकों को वापस बुलाने पर सहमत हो गए हैं. इससे पहले रूस-अमेरिका के राजनयिक वापस आ गए थे. करीब तीन महीने पहले बाइडेन के पुतिन पर एक बयान के बाद रूसी राजदूत ने अमेरिका छोड़ दिया था. वहीं करीब दो महीने पहले अमेरिकी राजदूत ने मॉस्को छोड़ दिया था. अब इस तनाव भरे दौर के बीच पुतिन बैठक के बाद कह रहे हैं कि दोनों देश राजनयिकों को वापस बुला रहे हैं.

पुतिन ने ये भी कहा कि दोनों देश साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर ‘कंसल्टेशन’ शुरू करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं. हालांकि, उन्होंने अमेरिकी आरोपों का खंडन भी किया जिसमें अमेरिका ने ये आरोप लगाया था कि रूसी सरकार, अमेरिका समेत दुनियाभर में हाई-प्रोफाइल हैक के लिए जिम्मेदार है.

पुतिन का कहना है कि बाइडेन और वो दोनों ही साइबर सुरक्षा के लिए बातचीत को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

एलेक्सी नवलनी पर क्या बोले पुतिन?

व्लादिमीर पुतिन पर अपने विरोधियों को दबाने के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में जब पुतिन से जेल में बंद आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो शख्स रूसी कानून का लगातार उल्लंघन करने का आरोपी है और इसके बारे में जो इंटरनेशनल मीडिया में रिपोर्ट किया गया है वो निष्पक्ष नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×